Get App

टेस्टिंग के दौरान दिखी नई Thar 3-Door, Roxx जैसा मिलेगा नया लुक

Mahindra Thar 3-Door: Mahindra Thar के नए 3-डोर वर्जन को एक बार फिर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। हाल ही में सामने आई नई स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इसके डिजाइन में कुछ बड़े बदलाव किए जा रहे हैं, जो नई Thar Roxx से प्रेरित हैं।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 25, 2025 पर 2:11 PM
टेस्टिंग के दौरान दिखी नई Thar 3-Door, Roxx जैसा मिलेगा नया लुक
टेस्टिंग के दौरान दिखी नई Thar 3-Door, Roxx जैसा मिलेगा नया लुक

Mahindra Thar 3-Door: Mahindra Thar के नए 3-डोर वर्जन को एक बार फिर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। हाल ही में सामने आई नई स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इसके डिजाइन में कुछ बड़े बदलाव किए जा रहे हैं, जो नई Thar Roxx से प्रेरित हैं। यह टेस्ट मॉडल दिखाता है कि महिंद्रा अपनी लाइफस्टाइल ऑफ-रोड SUV को नया लुक देने की तैयारी में है, ताकि 3-डोर Thar कंपनी के नए डिजाइन स्टाइल के साथ बनी रहे। हालांकि, इसका बॉडी-ऑन-फ्रेम प्लेटफॉर्म पहले जैसा ही रहेगा लेकिन Roxx से लिए गए बाहरी बदलावों पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किया गया है। आइए देखते हैं कि हाल ही में सामने आई तस्वीरों से क्या पता चलता है और खरीदार इससे क्या उम्मीद कर सकते हैं।

Mahindra Thar Roxx से प्रेरित एक्सटीरियर बदलाव

स्पाई तस्वीरों में नई Mahindra Thar 3-डोर में Thar Roxx से मिलते-जुलते डिजाइन एलिमेंट्स दिखाई दे रहे हैं। इनमें अधिक चौकोर पैटर्न वाला अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड बंपर डिजाइन और हेडलाइट के चारों ओर थोड़े-बहुत बदलाव शामिल हैं। कुल मिलाकर इसका लुक दमदार और आकर्षक बना हुआ है, लेकिन डिटेलिंग अधिक मॉडर्न दिखती है। टेस्टिंग किए गए गाड़ी में नए अलॉय व्हील्स भी लगे हुए हैं, जो इसे मौजूदा प्रोडक्शन मॉडल से अलग बनाते हैं।

बदलाव सिर्फ स्टाइलिंग तक सीमित

सब समाचार

+ और भी पढ़ें