Get App

Britannia Q2 results: FMCG दिग्गज का मुनाफा 34% बढ़ा, नए CEO की नियुक्ति को मंजूरी

Britannia Q2 results: ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने दूसरी तिमाही में ₹689.95 करोड़ का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया। बोर्ड ने रक्षित हारगवे को नए CEO के रूप में नियुक्त किया। इस साल यानी 2025 के दौरान शेयरों में 23.34% की तेजी आई है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 9:30 PM
Britannia Q2 results: FMCG दिग्गज का मुनाफा 34% बढ़ा, नए CEO की नियुक्ति को मंजूरी
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर मंगलवार को 1.61% उछाल के साथ 5,914 रुपये पर बंद हुए।

Britannia Q2 results: फूड और FMCG सेक्टर की दिग्गज Britannia Industries ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। स्थिर इनपुट कीमतों और सख्त कॉस्ट मैनेजमेंट के चलते कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों बढ़े हैं। कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में ₹689.95 करोड़ रहा। पिछले साल यह ₹514.41 करोड़ था, यानी 34% की बढ़ोतरी।

रेवेन्यू में भी उछाल

ब्रिटानिया का ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 3.6% बढ़कर ₹4,664.51 करोड़ हुआ। यह पिछले साल ₹4,500.84 करोड़ था। यह ग्रोथ मुख्य रूप से बेकरी और बिस्किट पोर्टफोलियो की स्थिर मांग से आई।

साथ ही रस्क, वेफर और क्रोसांट जैसी कैटेगरी में लगातार डबल डिजिट ग्रोथ देखी गई। ई-कॉमर्स बिक्री ने Fudge It Cakes, Pure Magic Stars, Jim Jam और Little Hearts जैसे उत्पादों की घरेलू खपत को भी बढ़ावा दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें