Britannia Q2 results: फूड और FMCG सेक्टर की दिग्गज Britannia Industries ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। स्थिर इनपुट कीमतों और सख्त कॉस्ट मैनेजमेंट के चलते कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों बढ़े हैं। कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में ₹689.95 करोड़ रहा। पिछले साल यह ₹514.41 करोड़ था, यानी 34% की बढ़ोतरी।
