GST News : पेपर इंडस्ट्री को GST के मोर्चे पर राहत के आसार नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय एक्सरसाइज नोटबुक के दाम बढ़ने, मैन्युफैक्चरर्स का इनपुट टैक्स क्रेडिट अटकने और पेपर इंपोर्ट में बढ़ोतरी की दलीलों से सहमत नहीं है। लिहाजा इंडस्ट्री की पेपर पर 18 फीसदी के बजाय 5 फीसदी GST लगाने की मांग पर फिलहाल कोई फैसला होता नहीं दिख रहा है। ऐसे में एक्सरसाइज नोटबुक पर फुल GST एग्जम्पशन जारी रहेगा। वित्त मंत्रालय के मुताबिक रॉ-मटेरियल पर 18 फीसद GST से दिक्कत नहीं है। अनकोटेड पेपर और पेपरबोर्ड के सप्लाई मैकेनिज्म की ट्रैकिंग आसान है।
