Get App

Physicswallah IPO: फिजिक्सवाला का 11 नवंबर को खुलेगा आईपीओ, ₹3480 करोड़ जुटाने की तैयारी में कंपनी

Physicswallah IPO: ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म फिजिक्सवाला (Physicswallah) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते 11 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। कंपनी अपने इस आईपीओ से करीब 3,480 करोड़ रुपये जुटाएगी। फिजिक्सवाला ने आईपीओ लाने के लिए ने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) फाइल कर दी है। आईपीओ 11 नवंबर 2025 को खुलेगा और 13 नवंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 6:31 PM
Physicswallah IPO: फिजिक्सवाला का 11 नवंबर को खुलेगा आईपीओ, ₹3480 करोड़ जुटाने की तैयारी में कंपनी
Physicswallah IPO: इस आईपीओ के जरिए कंपनी 3,100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी

Physicswallah IPO: ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म फिजिक्सवाला (Physicswallah) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते 11 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। कंपनी अपने इस आईपीओ से करीब 3,480 करोड़ रुपये जुटाएगी। फिजिक्सवाला ने आईपीओ लाने के लिए ने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) फाइल कर दी है। आईपीओ 11 नवंबर 2025 को खुलेगा और 13 नवंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा।

वहीं एंकर निवेशकों के लिए फिजिक्सवाला का IPO एक दिन पहले 10 नवंबर को खुलेगा। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 14 नवंबर को तय किया जाएगा। फिजिक्सवाला के शेयर 18 नवंबर से बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट होंगे।

इस आईपीओ के जरिए कंपनी 3,100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जबकि इसके प्रमोटर अलख पांडे और प्रीतिक बूभ 380 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत बेचेंगे। कुल मिलाकर, कंपनी ₹3,480 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखती है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, दोनों प्रमोटरों के पास फिलहाल कंपनी में करीब 80.62% हिस्सेदारी है। वहीं बाकी शेयरधारकों के पास 19.38% हिस्सेदारी है। इनमें वेस्टब्रिज AIF (6.40%), हॉर्नबिल कैपिटल पार्टनर (4.41%), GSV वेंचर्स फंड (2.85%) और लाइटस्पीड अपॉर्च्यूनिटीड फंड (1.79%) शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें