Sudeep Pharma IPO: सुदीप फार्मा का IPO आज, 25 नवंबर को बोली लगाने के अपने अंतिम दिन 67.54 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। दूसरे दिन के अंत तक यह IPO 5.09 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह ₹895 करोड़ का IPO है, जिसमें ₹95 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹800 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।
