Get App

Sudeep Pharma IPO: 67x से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, GMP में दिखा बड़ा एक्शन! क्या आपको निवेश करना चाहिए?

Sudeep Pharma IPO: इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹563-593 प्रति शेयर है और रिटेल निवेशक न्यूनतम 25 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए ऊपरी मूल्य बैंड पर ₹14,825 का निवेश करना होगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 4:11 PM
Sudeep Pharma IPO: 67x से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, GMP में दिखा बड़ा एक्शन! क्या आपको निवेश करना चाहिए?
यह ₹895 करोड़ का IPO है, जिसमें ₹95 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹800 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है

Sudeep Pharma IPO: सुदीप फार्मा का IPO आज, 25 नवंबर को बोली लगाने के अपने अंतिम दिन 67.54 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। दूसरे दिन के अंत तक यह IPO 5.09 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह ₹895 करोड़ का IPO है, जिसमें ₹95 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹800 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।

सब्सक्रिप्शन की स्थिति

  • योग्य संस्थागत खरीदार(QIBs): 137.49 गुना
  • गैर-संस्थागत निवेशक(NII): 102.63 गुना
  • रिटेल निवेशक: 12.53 गुना
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें