Get App

Excelsoft Tech IPO: एक्सेलसॉफ्ट टेक IPO का अलॉटमेंट हुआ आउट, 43 गुना सब्सक्राइब हुए इश्यू का ऐसे चेक करें स्टेटस, जानें लेटेस्ट GMP

Excelsoft Tech IPO Allotment: एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के IPO में शेयरों का अलॉटमेंट 24 नवंबर को आउट हो चुका है। यह IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त हिट रहा था और इसे प्राथमिक बाजार में 43 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। ₹500 करोड़ का यह इश्यू 19-21 नवंबर तक खुला था और इसका प्राइस बैंड ₹114-120 प्रति शेयर तय किया गया था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 1:54 PM
Excelsoft Tech IPO: एक्सेलसॉफ्ट टेक IPO का अलॉटमेंट हुआ आउट, 43 गुना सब्सक्राइब हुए इश्यू का ऐसे चेक करें स्टेटस, जानें लेटेस्ट GMP
elsoft Tech IPO: ₹500 करोड़ का यह इश्यू 19-21 नवंबर तक खुला था

Excelsoft Tech IPO: टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के IPO में शेयरों का अलॉटमेंट 24 नवंबर को आउट हो चुका है। यह IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त हिट रहा था और इसे प्राथमिक बाजार में 43 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। ₹500 करोड़ का यह इश्यू 19-21 नवंबर तक खुला था और इसका प्राइस बैंड ₹114-120 प्रति शेयर तय किया गया था। अगर आपने इस IPO के लिए आवेदन किया है, तो आप इन तरीकों से अपने शेयरों के आवंटन की स्थिति की चेक कर सकते हैं।

IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का तरीका

आवेदक अपनी आवेदन संख्या या PAN नंबर का उपयोग करके आवंटन की स्थिति को आधिकारिक रजिस्ट्रार, BSE या NSE की वेबसाइट पर देख सकते हैं:

1. रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर स्टेटस चेक करें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें