Excelsoft Tech IPO: टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के IPO में शेयरों का अलॉटमेंट 24 नवंबर को आउट हो चुका है। यह IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त हिट रहा था और इसे प्राथमिक बाजार में 43 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। ₹500 करोड़ का यह इश्यू 19-21 नवंबर तक खुला था और इसका प्राइस बैंड ₹114-120 प्रति शेयर तय किया गया था। अगर आपने इस IPO के लिए आवेदन किया है, तो आप इन तरीकों से अपने शेयरों के आवंटन की स्थिति की चेक कर सकते हैं।
