Get App

Loser IPO of 2025: 75% तक रिजर्व था खुदरा निवेशकों के लिए आईपीओ, अब ये 6 शेयर इश्यू प्राइस से भी नीचे

Loser IPO of 2025: आईपीओ मार्केट इस साल काफी गुलजार रहा। न सिर्फ बड़ी संख्या में कंपनियों ने आईपीओ लाए बल्कि निवेशकों ने भी ताबड़तोड़ बोली लगाई है। हालांकि आईपीओ निवेशकों को उम्मीद के मुताबिक मुनाफा नहीं मिला। यहां ऐसे छह स्टॉक्स की डिटेल दी जा रही है, जिनके आईपीओ में 40-75% तक हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित था और फिलहाल उनके शेयर आईपीओ प्राइस से नीचे हैं

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 2:31 PM
Loser IPO of 2025: 75% तक रिजर्व था खुदरा निवेशकों के लिए आईपीओ, अब ये 6 शेयर इश्यू प्राइस से भी नीचे
Loser IPO of 2025: इस साल आईपीओ मार्केट में काफी रौनक रही और खुदरा निवेशकों ने भी ताबड़तोड़ पैसे लगाए। कुछ आईपीओ में तो उनके लिए 75% तक हिस्सा रिजर्व रहा। हालांकि कुछ आईपीओ में निवेश ने खुदरा निवेशकों को करारा झटका दे दिया क्योंकि इनके शेयर अभी आईपीओ प्राइस से नीचे भाव पर हैं।

Loser IPO of 2025: इस साल आईपीओ मार्केट में काफी रौनक रही और खुदरा निवेशकों ने भी ताबड़तोड़ पैसे लगाए। कुछ आईपीओ में तो उनके लिए 75% तक हिस्सा रिजर्व रहा। हालांकि कुछ आईपीओ में निवेश ने खुदरा निवेशकों को करारा झटका दे दिया क्योंकि इनके शेयर अभी आईपीओ प्राइस से नीचे भाव पर हैं। इनमें से कुछ ने तो लिस्टिंग के दिन ही अंदेशा जता दिया था और भारी डिस्काउंट के साथ एंट्री के बाद टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए थे तो कुछ ने धमाकेदार एंट्री की तो थी लेकिन इसे कायम नहीं रख सके। यहां इन सभी छह की डिटेल्स दी जा रही है।

हाईवे इंफ्रा के ₹130.00 करोड़ के आईपीओ को ओवरऑल 316 गुना से अधिक बोली मिली थी। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित 40% हिस्से को 164 गुना से अधिक बिड्स मिली। इस इश्यू के तहत आईपीओ निवेशकों को ₹70 के भाव पर शेयर मिले थे जिसकी घरेलू स्टॉक मार्केट में 12 अगस्त 2025 को करीब 67% प्रीमियम पर एंट्री हुई थी और यह लिस्टिंग के बाद उछलकर यह अपर सर्किट पर चला गया था। फिलहाल यह ₹64.80 पर है यानी कि आईपीओ निवेशक अब 7% से अधिकलघाटे में हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें