Loser IPO of 2025: इस साल आईपीओ मार्केट में काफी रौनक रही और खुदरा निवेशकों ने भी ताबड़तोड़ पैसे लगाए। कुछ आईपीओ में तो उनके लिए 75% तक हिस्सा रिजर्व रहा। हालांकि कुछ आईपीओ में निवेश ने खुदरा निवेशकों को करारा झटका दे दिया क्योंकि इनके शेयर अभी आईपीओ प्राइस से नीचे भाव पर हैं। इनमें से कुछ ने तो लिस्टिंग के दिन ही अंदेशा जता दिया था और भारी डिस्काउंट के साथ एंट्री के बाद टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए थे तो कुछ ने धमाकेदार एंट्री की तो थी लेकिन इसे कायम नहीं रख सके। यहां इन सभी छह की डिटेल्स दी जा रही है।
