Credit Cards

BMW Ventures IPO Listing: निवेशकों को लगा तगड़ा झटका, शेयर 21% घाटे में लिस्ट

BMW Ventures Share Listing: कंपनी के प्रमोटर बिजय कुमार किशोरपुरिया, सबिता देवी किशोरपुरिया, नितिन किशोरपुरिया, रचना किशोरपुरिया, बीएमडब्ल्यू फिन-इनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड और रिधिसिद्धि फिनकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हैं

अपडेटेड Oct 01, 2025 पर 4:36 PM
Story continues below Advertisement
BMW Ventures IPO 24 सितंबर को खुला था और 26 सितंबर को बंद हुआ।

BMW Ventures Listing: 1 अक्टूबर को BMW वेंचर्स की शेयर बाजार में लिस्टिंग निराश करने वाली रही। शेयर BSE पर 19.19 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 80 रुपये और NSE पर 21 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 78 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO के लिए प्राइस बैंड 94-99 रुपये प्रति शेयर था। बाद में यह लिस्टिंग प्राइस से और 5 प्रतिशत टूटा और BSE पर 76 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया। NSE पर भी यह लोअर सर्किट में 74.10 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी स्टील प्रोडक्ट्स, ट्रैक्टर इंजन और स्पेयर पार्ट्स की ट्रेडिंग/डिस्ट्रीब्यूशन, PVC पाइप की मैन्युफैक्चरिंग, रोल फॉर्मिंग, और प्रीइंजीनियर्ड बिल्डिंग्स और स्टील गिरडर्स के फ्रैब्रिकेशन में है।

कंपनी का 231.66 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 24 सितंबर को खुला था और 26 सितंबर को बंद हुआ। इसमें 2.34 करोड़ नए शेयर जारी हुए। IPO 1.50 गुना भरा था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.99 गुना सब्सक्राइब हुआ।


IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

BMW Ventures के प्रमोटर बिजय कुमार किशोरपुरिया, सबिता देवी किशोरपुरिया, नितिन किशोरपुरिया, रचना किशोरपुरिया, बीएमडब्ल्यू फिन-इनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड और रिधिसिद्धि फिनकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हैं। IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Epack Prefab Technologies ने किया निराश, शेयर 10% घाटे में लिस्ट

कंपनी की वित्तीय सेहत

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 6 प्रतिशत बढ़कर 2067.33 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू 1942.03 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 32.82 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा 29.94 करोड़ रुपये था। कंपनी पर वित्त वर्ष 2025 में 428.39 करोड़ रुपये की उधारी थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।