IPO Market : IPO में निवेश का सौदा हमेशा सही साबित नहीं होता। कम से कम 2025 में आए IPO को देखकर तो ऐसा ही लगता है। CNBC-TV18 की एक रिसर्च के मुताबिक 2025 में जिन इश्यू में रिटेल निवेशकों का कोटा 35% से ज्यादा था उसमें रिटेल निवेशकों को नुकसान हो रहा है। बताते चलें कि सेबी नियमों के तहत IPO में रिटेल निवेशकों का कोटा 35% है। कैसे रिटेल के साथ हुआ खेल ये समझाने के लिए CNBC-TV18 के होर्माज़ फताकिया ने हमारे सामने कुछ आंकड़े रखे हैं। आइए इन पर डालते हैं एक नजर।
