Indian IT stocks : 24 नवंबर के कारोबारी सत्र में भारतीय IT स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी IT इंडेक्स 1.65 फीसदी बढ़कर 37,492.35 पर पहुंचता दिखा है। निवेशकों को लग रहा है कि दिसंबर में U.S. फेडरल रिजर्व द्वारा रेट कट की ज़्यादा संभावना है। इस उम्मीद के चलते आज के टॉप छह में से चार गेनर्स टेक्नोलॉजी सेक्टर से हैं। वहीं, NSE Nifty और BSE Sensex पिछले बंद भाव से थोड़ा ही ऊपर ट्रेड कर रहे थे।
इंडेक्स में टेक महिंद्रा के शेयर लीड पोजीशन में दिख रहे हैं। ये शेयर 2.98 प्रतिशत बढ़कर 1,505 रुपये पर पहुंच गए। इसके बाद इंफोसिस का शेयर 2.3 प्रतिशत बढ़कर 1,580.5 रुपये पर पहुंच गया। HCLTech 1.83 प्रतिशत बढ़कर 1,637.5 रुपये पर पहुंच गया वहीं, TCS 0.5 प्रतिशत बढ़कर 3,166.5 रुपये पर पहुंच गया।
आईटी शेयरों की यह तेजी US फेड की रेट-कट की उम्मीदों में बढ़त के चलते आई है। CME के फेडवॉच टूल के मुताबिक दिसंबर में ब्याज दरों कटौती की संभावना एक हफ़्ते पहले के 44 फीसदी से बढ़कर 70 फीसदी हो गई है। न्यूयॉर्क फेड प्रेसिडेंट जॉन विलियम्स के यह कहने के बाद कि इंटरेस्ट रेट "निकट भविष्य में" गिर सकते हैं, दिसंबर में U.S. रेट कट की संभावना बढ़ गई। U.S. में कम इंटरेस्ट रेट अमेरिकी इकोनॉमिक एक्टिविटी,खासकर टेक्नोलॉजी पर खर्च, को सपोर्ट करती है और भारत जैसे उभरते बाज़ारों की अपील में भी इजाफा करती है। अमेरिका में रेट कट होता है तो भारत जैसे उभरते बाजारों में विदेशी निवेश बढ़ सकता है।
आईटी सेक्टर पर ब्रोकरेज की पॉजिटिव कमेंट्री ने भरा जोश
आईटी सेक्टर पर ब्रोकरेज की कमेंट्री ने पॉजिटिव सेंटिमेंट को और बढ़ाया है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज़ ने कहा है कि AI सर्विसेज़ साइकिल को जिसका लंबे समय से इंतज़ार था,वह आखिरकार एक अहम मोड़ के करीब आ गया,जो 2016-18 के क्लाउड इन्वेस्टमेंट में उछाल जैसा ही है। कंप्यूट और इंफ्रास्ट्रक्चर लेयर अब काफी हद तक तेजी के लिए तैयार हो चुकी है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि AI और उससे जुड़ी सर्विसेज़ पर खर्च बढ़ेगा।
IT सेक्टर पर मोतीलाल ओसवाल की राय
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि IT सेक्टर अब बॉटम आउट होता दिख रहा है। ब्रोकरेज ने अपने ग्रोथ अनुमानों को अपग्रेड किया है। उसको उम्मीद है कि अब आईटी सेक्टर में रिकवरी देखने को मिल सकती है। FY27 की दूसरी छमाही में यह रिकवरी अच्छी तरह दिखेगी और FY28 में यह पूरी रफ़्तार पकड़ लेगी। मोतीलाल ओसवाल ने इंफोसिस, एम्फैसिस और ज़ेनसार की रेटिंग अपग्रेड करके 'BUY' कर दी है, जबकि विप्रो की रेटिंग को न्यूट्रल कर दिया है।
मोतीलाल ओसवाल को लगता है कि छुट्टियों और बजट में देरी की वजह से अगले कुछ महीने आईटी के लिए नरम रहेंगे, लेकिन उम्मीद है कि 2026 के मध्य से डील एक्टिविटी बढ़ेगी और 2HFY27 तक रेवेन्यू ग्रोथ में इसका असर दिखने लगेगा। इसका अनुमान है कि FY28 में पूरे AI डिप्लॉयमेंट के शुरू होने के साथ सेक्टर-वाइड ग्रोथ बढ़कर 8-9 फीसदी हो जाएगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।