New UDAN scheme : सरकार जल्द एक नई UDAN स्कीम लाने की तैयारी में, जानिए इसमें क्या होगा नया

New UDAN scheme : सूत्रों का कहना है कि नई स्कीम की शर्तें पहले से आसान होंगी। इसमें एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और VGF पर फोकस होगा। इसके लिए रूट की आसान री-बिडिंग भी हो सकती है। नई उड़ान स्कीम में मौजूदा 3 साल तक सब्सिडी सीमा में भी छूट संभव है। किसी एयरपोर्ट को सर्व्ड मानने की शर्त में बदलाव किया जा सकता है

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 5:44 PM
Story continues below Advertisement
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इन नई स्कीम के तहत 10 साल में 120 नए डेस्टिनेशन पर हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजना है

New UDAN scheme : सरकार जल्द एक नई UDAN स्कीम लाने जा रही है। इसका मकसद है अगले 10 साल में देश के 100 से ज्यादा डेस्टिनेशन को हवाई यातायात से जोड़ना। यह स्कीम अभी की स्कीम के मुकाबले कहीं ज्यादा बड़ी होगी। क्या नया हो सकता है नई UDAN स्कीम में, ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता रोहन सिंह ने कहा कि सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इन नई स्कीम के तहत 10 साल में 120 नए डेस्टिनेशन पर हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजना है।

पहले से आसान होंगी शर्तें

सूत्रों का कहना है कि नई स्कीम की शर्तें पहले से आसान होंगी। इसमें एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और VGF (Viability Gap Funding) पर फोकस होगा। इसके लिए रूट की आसान री-बिडिंग भी हो सकती है। नई उड़ान स्कीम में मौजूदा 3 साल तक सब्सिडी सीमा में भी छूट संभव है। किसी एयरपोर्ट को सर्व्ड (Served) मानने की शर्त में बदलाव किया जा सकता है।


नई स्कीम का एलान दिसंबर तक संभव

सूत्रों के मुताबिक पहले के 7 के बजाय 14 उड़ान/सप्ताह की शर्त संभव है। इसके तहत नॉर्थ ईस्ट और पहाड़ी इलाकों में हेलीपोर्ट निर्माण को बढ़ावा दिया जाएगा। नई स्कीम का एलान दिसंबर तक संभव है।

क्या है उड़ान स्कीम

UDAN स्कीम अक्टूबर 2016 में नेशनल सिविल एविएशन पॉलिसी के हिस्से के तौर पर शुरू की गई थी, जिसका मकसद “आम नागरिक” के लिए फ्लाइट्स को आसान बनाकर हवाई यात्रा को आसान बनाना था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल 2017 में शिमला से दिल्ली के लिए पहली UDAN फ्लाइट का उद्घाटन किया था। इस स्कीम के लिए शुरुआती मदद 8,000 करोड़ रुपये थी। तब से, 915 वैलिड रूट्स में से 649 चालू हो गए हैं। इन रूट्स ने 92 ऐसे एयरपोर्ट को जोड़ा है जहां सर्विस नहीं है और जहां कम सर्विस है। इसमें 15 हेलीपोर्ट और 2 वॉटर एयरोड्रोम शामिल हैं। इसके तहत अब तक 3.23 लाख UDAN फ्लाइट्स में 1.56 करोड़ से ज़्यादा पैसेंजर्स ने हवाई यात्रा की है।

इतनी प्रगति के बावजूद, कई पहचाने गए एयरपोर्ट ज़मीन, टेक्निकल या रेगुलेटरी दिक्कतों की वजह से अभी भी चालू नहीं हैं, जिससे नए तरीके से काम करने की ज़रूरत है।

 

 

Experts views : बाजार में और कमजोरी आने की उम्मीद, गिरावट में खरीदारी की रणनीति करेगी काम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।