Experts views : बाजार में और कमजोरी आने की उम्मीद, गिरावट में खरीदारी की रणनीति करेगी काम

Market outlook : सोमवार को डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बेयर कैंडल बनी है, जो मार्केट में ऑल टाइम हाई के पास सेलिंग प्रेशर के उभरने का इशारा करती है। यह अच्छा संकेत नहीं है और मार्केट का यह एक्शन शॉर्ट टर्म में और कमजोरी की संभावना दिखाता है

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 5:15 PM
Story continues below Advertisement
Market trend : LKP सिक्योरिटीज में टेक्निकल एनालिस्ट वत्सल भुवा का कहना है कि निफ्टी ऑवरली चार्ट पर अपने 50 EMA से नीचे बंद हुआ है और अपने 10-डे के EMA के पास मज़बूत 26000 के सपोर्ट से नीचे फिसल गया है,जिससे एक बेयरिश कैंडलस्टिक बन रहा है

Stock market today : 24 नवंबर को उतार-चढ़ाव वाले ट्रेड में भारतीय इक्विटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए और निफ्टी 26000 से नीचे आ गया। ट्रेडिंग सेशन के अंत में सेंसेक्स 331.21 पॉइंट या 0.39 प्रतिशत गिरकर 84,900.71 पर और निफ्टी 108.65 पॉइंट या 0.42 प्रतिशत गिरकर 25,959.50 पर बंद हुए। लगभग 1120 शेयर बढ़े, 2786 शेयर गिरे, और 156 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

टेक महिंद्रा, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, विप्रो, इंफोसिस निफ्टी पर बड़े फायदे में रहने वाले शेयरों में से हैं,जबकि JSW स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, मैक्स हेल्थकेयर, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज लैब्स आज निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। सेक्टर्स में, IT को छोड़कर, बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। इसमें मीडिया, मेटल, रियल्टी, फार्मा, ऑयल एंड गैस, FMCG 0.4-1% नीचे बंद हुए। BSE मिडकैप इंडेक्स 0.3% गिरा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8% नीचे आया।

एक्सपर्ट्स की राय


SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि आगे चलकर, 20-डे EMA ज़ोन 25850–25800 निफ्टी के लिए एक अहम सपोर्ट का काम करेगा। ऊपर की तरफ, 26100–26130 ज़ोन एक अहम रेजिस्टेंस के तौर पर काम करेगा। इनमें से किसी भी लेवल से आगे एक बड़ा कदम शायद मार्केट के अगले डायरेक्शनल ट्रेंड को तय करेगा।

बैंक निफ्टी पर उनकी राय है कि आगे चलकर, 58400–58300 का 20-डे EMA ज़ोन इंडेक्स के लिए एक अहम सपोर्ट का काम करेगा। 58300 से नीचे का मूव इसको 57700 की ओर खींच सकता है जो एक गहरे करेक्शन का संकेत होगा। ऊपर की तरफ, 59200–59300 ज़ोन एक बड़े रेजिस्टेंस का काम करेगा और इस रेंज से ऊपर एक बड़ा ब्रेकआउट ही बैंकिंग स्पेस में बुलिश मोमेंटम को फिर से शुरू कर सकता है।

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी आज करीब 108 पॉइंट्स नीचे बंद हुआ,जो हाल की रैली के बाद प्रॉफिट बुकिंग और शॉर्ट टर्म पॉज़ को दिखाता है,न कि किसी कन्फर्म ट्रेंड रिवर्सल को। मीडियम टर्म टेक्निकल सेटअप पॉजिटिव बना हुआ है, लेकिन शॉर्ट टर्म नजरिए से इंडेक्स वोलैटिलिटी और लेट सेशन सेलिंग के साथ कमजोर ट्रेंड में है।

सोमवार को डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बेयर कैंडल बनी है, जो मार्केट में ऑल टाइम हाई के पास सेलिंग प्रेशर के उभरने का इशारा करती है। यह अच्छा संकेत नहीं है और मार्केट का यह एक्शन शॉर्ट टर्म में और कमजोरी की संभावना दिखाता है।

निफ्टी का अंदरूनी शॉर्ट टर्म ट्रेंड नीचे की ओर रुख करता हुआ लगता है। यहां से और कमजोरी आने वाले कुछ सेशन में निफ्टी को 25700 के अगले अहम सपोर्ट लेवल तक खींच सकती है। हालांकि, 26200-26300 के लेवल का ऊपरी एरिया शॉर्ट टर्म में मार्केट के लिए मज़बूत रेजिस्टेंस हो सकता है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के SVP,रिसर्च अजीत मिश्रा का कहना है कि कल मंगलवार को मंथली एक्सपायरी होने की वजह से,वोलैटिलिटी ज़्यादा रहने की संभावना है। हमें उम्मीद है कि निफ्टी 25,800–26,100 की रेंज में रहेगा। इस बीच, पार्टिसिपेंट्स को स्टॉक-स्पेसिफिक अप्रोच बनाए रखना चाहिए और डिप्स या कंसोलिडेशन के समय का इस्तेमाल करके धीरे-धीरे अच्छे शेयर जमा करने चाहिए।

LKP सिक्योरिटीज में टेक्निकल एनालिस्ट वत्सल भुवा का कहना है कि निफ्टी ऑवरली चार्ट पर अपने 50 EMA से नीचे बंद हुआ है और अपने 10-डे के EMA के पास मज़बूत 26000 के सपोर्ट से नीचे फिसल गया है, जिससे एक बेयरिश कैंडलस्टिक बन रहा है। इससे शॉर्ट-टर्म कमज़ोरी का संकेत मिल रहा है। अगर इंडेक्स 10-डे EMA से नीचे 25950 पर खुलता या बंद होता है तो इसमें और गिरावट की संभावना है। यह गिरावट इसे 20-डे EMA यानी 25850 के लेवल की ओर धकेल सकती है।

Market outlook : निफ्टी दिन के निचले स्तरों पर हुआ बंद, जानिए 25 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।