US stock markets: टेक्नोलॉजी दिग्गज गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet के शेयरों में सोमवार को तेज रैली देखने को मिली। कंपनी के AI रोडमैप पर बढ़ते भरोसे, Google Cloud की रफ्तार और एनालिस्ट्स के नए समर्थन ने स्टॉक को मजबूती दी। इसकी बदौलत अमेरिकी शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। रात करीब 11.20 बजे तक टेक हेवी कंपनियों वाला स्टॉक एक्सचेंज Nasdaq Composite 2.62% तक उछल गया था। S&P में 1.56% की बढ़त दिखी। Dow Jones में भी 0.55% तक तेजी देखने को मिली।
Alphabet का शेयर 5.9% उछलकर 317.25 डॉलर पर पहुंच गया। इस साल यानी 2025 में स्टॉक करीब 66% तक रिटर्न दे चुका है। इसकी वजह है AI में बढ़ता उत्साह और विज्ञापन, क्लाउड और कंज्यूमर सॉफ्टवेयर में इसकी मजबूत पकड़। रैली का सबसे बड़ा कारण Gemini 3 का लॉन्च है- Alphabet का नया जेनरेटिव AI मॉडल। इसे बाजार से बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।
एनालिस्टों का गूगल पर बढ़ा भरोसा
Gemini 3 की सफलता से गूगल की AI क्षमता और प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त फिर से साबित हुई है। हाल के तिमाही नतीजों में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन और Google Cloud की निरंतर ग्रोथ ने भी निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है।
एनालिस्ट्स का मानना है कि Alphabet की रणनीतिक स्थिति पहले से मजबूत हुई है, भले ही स्टॉक का वैल्यूएशन ऊंचा दिख रहा हो। भरोसा कंपनी की लॉन्ग टर्म AI क्षमता और उसके मजबूत क्लाउड और विज्ञापन कारोबार पर टिका है।
Alphabet के लिए 355 डॉलर का टारगेट
BNP Paribas Exane ने Alphabet पर कवरेज शुरू करते हुए Outperform रेटिंग और 355 डॉलर का टारगेट दिया। यह मौजूदा स्तर से करीब 12% की संभावित तेजी दिखाती है। फर्म ने कंपनी को 'AI/Cloud winner' बताया और कहा कि इसका सर्च, YouTube और Google Cloud बिजनेस लंबी अवधि में ग्रोथ को आगे बढ़ाएगा।
रिपोर्ट में माना गया कि हाल के समय में नियामकीय जांच और AI रोडमैप पर सवालों की वजह से स्टॉक पर दबाव था। लेकिन Gemini 3 के लॉन्च के बाद इन चिंताओं में कमी आई है और बाजार में Alphabet की क्षमता पर भरोसा फिर से बना है। एनालिस्ट्स का कहना है कि जैसे-जैसे कंपनी नए AI मॉडलों को अपने प्रोडक्ट्स में शामिल करेगी, वैल्यूएशन में और बढ़त की गुंजाइश है।
छह महीने पहले गूगल की मालिक Alphabet की ग्रोथ पर शक था। निवेशकों को लगता था कि Google Search को ChatGPT चुनौती दे सकता है। कंपनी के कई प्रोजेक्ट्स प्रॉफिट में योगदान नहीं दे रहे थे। साथ ही अमेरिका में संभावित एंटीट्रस्ट कार्रवाई की चर्चा भी थी।
लेकिन पिछले छह महीनों में माहौल पूरी तरह बदल गया। Gemini 3 को मिली व्यापक तारीफ ने Alphabet की AI रेस में स्थिति मजबूत की है। मॉडल की क्षमताओं ने प्रतिस्पर्धियों में भी चिंता बढ़ाई। यहां तक कि OpenAI के सैम ऑल्टमैन ने भी इसे लेकर सतर्कता जताई। इससे यह धारणा और मजबूत हुई कि Alphabet ने तकनीकी बढ़त दोबारा हासिल कर ली है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।