सौरभ हत्याकांड मामला: बेटी की मां बनी जेल में बंद 'नीले ड्रम' वाली मुस्कान, पति की कातिल अस्पताल में भर्ती

Saurabh Murder Case: सीनियर जेल सुपरिटेंडेंट डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे लेबर पेन बढ़ने पर मुस्कान को मेडिकल कॉलेज लाया गया। उन्होंने बताया कि मुस्कान के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। हालांकि परिवार का कोई भी सदस्य उससे मिलने अस्पताल नहीं पहुंचा

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 11:12 PM
Story continues below Advertisement
Saurabh Murder Case: डॉक्टरों ने नॉर्मल डिलीवरी की कोशिश की और यह सफल हुआ

Blue Drum Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में जेल में बंद उसकी पत्नी मुस्कान ने सोमवार (24 नवंबर) शाम मेडिकल कॉलेज में एक बच्ची को जन्म दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों फिलहाल स्वस्थ हैं। सौरभ की हत्या 4 मार्च की रात मेरठ जिले के इंदिरानगर में उसके घर पर हुई थी। मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला पर उसे नशीला पदार्थ देकर चाकू घोंपकर हत्या करने का आरोप है। आरोप है कि उन्होंने सौरभ के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। इसके बाद शरीर के हिस्सों को सीमेंट से भरे नीले ड्रम में छिपा दिया।

सीनियर जेल सुपरिटेंडेंट डॉ. वीरेश राज शर्मा ने पीटीआई को बताया कि रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे लेबर पेन बढ़ने पर मुस्कान को लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज लाया गया। उन्होंने बताया कि मुस्कान के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। हालांकि परिवार का कोई भी सदस्य उससे मिलने अस्पताल नहीं पहुंचा। ऑब्सटेट्रिक्स डिपार्टमेंट की हेड डॉ. शगुन ने पीटीआई को बताया कि नवजात का वजन 2.4 किलोग्राम है। डॉक्टरों ने नॉर्मल डिलीवरी की कोशिश की और यह सफल रहा। जेल अधिकारियों ने कहा कि मां और बच्चा दोनों ठीक हैं।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार मुस्कान की स्थिति पूरे दिन सामान्य रही। उस पर लगातार निगरानी रखी गई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अस्पताल के मेन एंट्री गेट और वार्ड के आसपास पुलिस तैनाती बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। मेडिकल रिकॉर्ड भी नियमित रूप से इकट्ठा किए जा रहे हैं।


पति की हत्या करने का आरोप

मुस्कान को अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में उसके दोस्त साहिल के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के समय वह गर्भवती थी। पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी मुस्कान रस्तोगी ने तीन मार्च को अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी।

FIR के मुताबिक, दोनों ने शव के चार टुकड़े कर उन्हें एक ड्रम में डालकर सीमेंट भर दिया था। वारदात के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए थे। बाद में मुस्कान ने अपने परिजनों को अपराध की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

2023 से बना रही थी हत्या की योजना

पुलिस के मुताबिक, इस सनसनीखेज मामले की जांच में पता चला कि मुस्कान कथित तौर पर नवंबर 2023 से ही हत्या की योजना बना रही थी। पुलिस ने दावा किया कि सौरभ की हत्या तंत्र-मंत्र के कारण नहीं। बल्कि इसलिए की गई, क्योंकि वह उनके प्यार में बाधा बन रहा था। मुस्कान को साहिल के साथ 18 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढे़ं- सिर्फ 'हीमैन' ही नहीं... 'सत्यकाम', 'अनुपमा' और 'बंदिनी' के संवेदनशील अभिनेता भी थे धर्मेंद्र

इससे पहले मुस्कान ने अपने और साहिल के गिरफ्तार होने से पहले अपने परिवार के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुरुआती प्लान के मुताबिक, दोनों आरोपी बॉडी को एक सूटकेस में पैक करके फेंकना चाहते थे। सूटकेस में हड्डी का एक टुकड़ा भी मिला था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।