Karnataka Bank Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज मुनाफावसूली का काफी दबाव रहा। हालांकि इस माहौल में भी प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज लेंडर कर्नाटक बैंक के शेयरों में खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। यह रुझान दिन के आखिरी तक बना रहा। इसकी वजह ये रही कि कॉन्डोम, लुब्रिकेंट जेली और प्रेग्नेंसी किट इत्यादि बनाने वाली लिस्टेड कंपनी क्यूपिड (Cupid) के सीएमडी आदित्य कुमार हलवासिया ने बल्क में बैंक के शेयरों की खरीदारी की है। इस खरीदारी के खुलासे पर शुक्रवार को भी बैंक के शेयर रॉकेट बने थे और आज की बात करें तो कर्नाटक बैंक के शेयर इंट्रा-डे में 7.96% उछलकर ₹204.00 पर पहुंच गए।
इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर कर्नाटक बैंक का शेयर 5.21% की बढ़त के साथ ₹198.80 पर बंद हुआ है। क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से दो कारोबारी दिनों में यह 13.50% ऊपर चढ़ा है। वहीं क्यूपिड की बात करें तो यह भी घरेलू मार्केट में लिस्टेड है। आज इसके शेयर 0.07% की बढ़त के साथ ₹337.10 पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 2.70% के उछाल के साथ ₹345.95 तक पहुंचा था।
Karnataka Bank के कितने शेयर खरीदे Cupid के सीएमडी ने?
एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक क्यूपिड के सीएमडी ने 21 नवंबर 2025 को कर्नाटक बैंक के ₹70.63 करोड़ के शेयर बल्क डील में खरीदे। एनएसई पर उन्होंने प्रति शेयर ₹185.87 के भाव पर बैंक के 38 लाख शेयर खरीदे। बता दें कि कर्नाटक बैंक के सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में आदित्य का नाम नहीं है। इसका मतलब है कि या तो सितंबर तिमाही तक उनके पोर्टफोलियो में बैंक के शेयर नहीं थे या उनकी होल्डिंग 1% से कम थी। सेबी के नियमों के मुताबिक कंपनी को 1% से अधिक होल्डिंग का खुलासा करना कंपनी के लिए अनिवार्य है।
सितंबर 2025 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक इसमें प्रमोटर होल्डिंग शून्य है। वहीं पब्लिक शेयरहोल्डर्स की बात करें तो इसमें 8 म्यूचुअल फंड्स की 7.64% है जिसमें क्वांट म्यूचुअल फं-क्वांट स्मॉल कैप फंड की 3.90% और बंधन म्यूचुअल फंड की कई स्कीमों की 2.56% हिस्सेदारी है। इसके अलावा 7 बीमा कंपनियों के पास इसकी 8.33% होल्डिंग है जिसमें एलआईसी की 1.62%, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की 3.59% और बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की 1.55% होल्डिंग है। इसके अलाावा ₹2 लाख तक के निवेश वाले यानी 3,98,658 खुदरा निवेशकों की होल्डिंग 36.19% और विदेशी निवेशकों की होल्डिंग 14.60% है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
कर्नाटक बैंक के शेयर पिछले साल 11 दिसंबर 2024 को ₹231.20 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह तीन ही महीने में 29.84% फिसलकर 4 मार्च 2025 को ₹162.20 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।