Get App

New UDAN scheme : सरकार जल्द एक नई UDAN स्कीम लाने की तैयारी में, जानिए इसमें क्या होगा नया

New UDAN scheme : सूत्रों का कहना है कि नई स्कीम की शर्तें पहले से आसान होंगी। इसमें एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और VGF पर फोकस होगा। इसके लिए रूट की आसान री-बिडिंग भी हो सकती है। नई उड़ान स्कीम में मौजूदा 3 साल तक सब्सिडी सीमा में भी छूट संभव है। किसी एयरपोर्ट को सर्व्ड मानने की शर्त में बदलाव किया जा सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 5:44 PM
New UDAN scheme : सरकार जल्द एक नई UDAN स्कीम लाने की तैयारी में, जानिए इसमें क्या होगा नया
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इन नई स्कीम के तहत 10 साल में 120 नए डेस्टिनेशन पर हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजना है

New UDAN scheme : सरकार जल्द एक नई UDAN स्कीम लाने जा रही है। इसका मकसद है अगले 10 साल में देश के 100 से ज्यादा डेस्टिनेशन को हवाई यातायात से जोड़ना। यह स्कीम अभी की स्कीम के मुकाबले कहीं ज्यादा बड़ी होगी। क्या नया हो सकता है नई UDAN स्कीम में, ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता रोहन सिंह ने कहा कि सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इन नई स्कीम के तहत 10 साल में 120 नए डेस्टिनेशन पर हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजना है।

पहले से आसान होंगी शर्तें

सूत्रों का कहना है कि नई स्कीम की शर्तें पहले से आसान होंगी। इसमें एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और VGF (Viability Gap Funding) पर फोकस होगा। इसके लिए रूट की आसान री-बिडिंग भी हो सकती है। नई उड़ान स्कीम में मौजूदा 3 साल तक सब्सिडी सीमा में भी छूट संभव है। किसी एयरपोर्ट को सर्व्ड (Served) मानने की शर्त में बदलाव किया जा सकता है।

नई स्कीम का एलान दिसंबर तक संभव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें