New UDAN scheme : सरकार जल्द एक नई UDAN स्कीम लाने जा रही है। इसका मकसद है अगले 10 साल में देश के 100 से ज्यादा डेस्टिनेशन को हवाई यातायात से जोड़ना। यह स्कीम अभी की स्कीम के मुकाबले कहीं ज्यादा बड़ी होगी। क्या नया हो सकता है नई UDAN स्कीम में, ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता रोहन सिंह ने कहा कि सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इन नई स्कीम के तहत 10 साल में 120 नए डेस्टिनेशन पर हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजना है।
