पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड के सीआईओ राजीव ठक्कर ने अमेरिका की दिग्गज 7 टेक्नोलॉजी कंपनियों के शेयरों की वैल्यूएशंस को सही बताया। इन कंपनियों को 'मैग्निफिसंट सेवेन' कहा जाता है। इनमें अल्फाबेट, एमेजॉन, एपल, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट, एनवीडिया और टेस्ला शामिल हैं। उनका मानना है कि इन कंपनियों और नई एआई कंपनियों के बीच बड़ा फर्क है। उन्होंने निवेश के लिहाज से अमेरिकी मार्केट को चीन के सस्ते शेयरों के मुकाबले काफी सुरक्षित बताया है।
