Get App

अमेरिकी मार्केट चीन के सस्ते शेयरों के मुकाबले काफी सुरक्षित, जानिए PPFAS के राजीव ठक्कर ने ऐसा क्यों कहा

पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड के सीआईओ राजीव ठक्कर ने कहा कि Alphabet, Meta, Amazon और Microsoft जैसी कंपनियां भारी कैश फ्लो जेनरेट करती हैं। इनकी तुलना भारी निवेश करने वाली AI कंपनियों या साइक्लिकल चिपमेकर्स से नहीं की जा सकती

Market Deskअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 7:50 PM
अमेरिकी मार्केट चीन के सस्ते शेयरों के मुकाबले काफी सुरक्षित, जानिए PPFAS के राजीव ठक्कर ने ऐसा क्यों कहा
ठक्कर ने कहा कि चीन की कंपनियों की वैल्यूएशंस कम हैं, लेकिन रिस्क काफी ज्यादा है।

पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड के सीआईओ राजीव ठक्कर ने अमेरिका की दिग्गज 7 टेक्नोलॉजी कंपनियों के शेयरों की वैल्यूएशंस को सही बताया। इन कंपनियों को 'मैग्निफिसंट सेवेन' कहा जाता है। इनमें अल्फाबेट, एमेजॉन, एपल, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट, एनवीडिया और टेस्ला शामिल हैं। उनका मानना है कि इन कंपनियों और नई एआई कंपनियों के बीच बड़ा फर्क है। उन्होंने निवेश के लिहाज से अमेरिकी मार्केट को चीन के सस्ते शेयरों के मुकाबले काफी सुरक्षित बताया है।

यूएस टेक्नोलॉजी कंपनियों का कैश फ्लो काफी ज्यादा

ठक्कर ने 22 नवंबर को मुंबई में PPFAS के एनुअल शेयरहोल्डर्स मीटिंग में कई महत्वपूर्ण बातें बताईं। उन्होंने कहा, "Alphabet, Meta, Amazon और Microsoft जैसी कंपनियां भारी कैश फ्लो जेनरेट करती हैं। इनकी तुलना भारी निवेश कर रहीं AI कंपनियों या साइक्लिकल चिपमेकर्स से नहीं की जानी चाहिए।" उन्होंने कहा कि एआई कंपनियां का रेवेन्यू उनके कैश बर्न के मुकाबले काफी कम है।

एनवीडिया के चिप्स की डिमांड पर पड़ सकता है असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें