Get App

China-Japan conflict: 'सीमा लांघी है...'; जापान ने बॉर्डर पर तैनात की घातक मिसाइलें? ताइवान को लेकर चीन ने दी पलटवार की धमकी

China-Japan conflict: जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने 7 नवंबर को एक संसदीय समिति से कहा था कि ताइवान पर चीनी सैन्य हमला जापान के लिए अस्तित्व पर खतरा बन सकता है। इससे जापान सामूहिक आत्मरक्षा के अपने अधिकार का प्रयोग कर सकता है। ताकाइची के इस बयान के बाद चीन के साथ जापान के द्विपक्षीय संबंधों में दरार आ गई

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 7:13 PM
China-Japan conflict: 'सीमा लांघी है...'; जापान ने बॉर्डर पर तैनात की घातक मिसाइलें? ताइवान को लेकर चीन ने दी पलटवार की धमकी
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जापान ने अपने सबसे दक्षिणी द्वीप योनागुनी पर मिसाइल तैनात कर दी है

China-Japan conflict: ताइवान को लेकर चीन और जापान के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि जापान की नए नेता ने ताइवान पर सैन्य हस्तक्षेप संबंधी टिप्पणी करके सीमा लांघ दी है। जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने 7 नवंबर को एक संसदीय समिति से कहा था कि ताइवान पर चीनी सैन्य हमला जापान के लिए अस्तित्व पर खतरा बन सकता है। इससे जापान सामूहिक आत्मरक्षा के अपने अधिकार का प्रयोग कर सकता है। ताकाइची के इस बयान के बाद चीन के साथ जापान के द्विपक्षीय संबंधों में दरार आ गई। ताइवान को अपनी मुख्य भूमि का हिस्सा मानने वाले चीन का कहना है कि ताइवान का मुद्दा पूरी तरह से उसका आंतरिक मामला है।

इसी बीच, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जापान ने अपने सबसे दक्षिणी द्वीप योनागुनी पर मिसाइल तैनात कर दी है। इससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। जापान के रक्षा मंत्री ने 23 नवंबर को कहा था कि जापान निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस अड्डे पर मध्यम दूरी की वायु रक्षा मिसाइलें तैनात करेगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह अड्डा चीन के तइवान क्षेत्र से केवल 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

इसकी चर्चा में माओ निंग ने कहा कि चीन के थाइवान क्षेत्र से सटे दक्षिण-पश्चिमी द्वीपों पर जापान द्वारा आक्रामक हथियारों की तैनाती क्षेत्रीय तनाव पैदा करने और सैन्य टकराव भड़काने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास है। जापानी प्रधानमंत्री ताकाइची की ताइवान के बारे में गलत टिप्पणियों के साथ, यह कदम बेहद खतरनाक है। साथ ही कहा कि पड़ोसी देशों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है।

जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन के 30वें सम्मेलन (COP30) की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि इस सम्मेलन ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए एकजुट होने और सहयोग करने के दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित किया। अगले दशक में कन्वेंशन और इसके पेरिस समझौते के पूर्ण, प्रभावी और निरंतर कार्यान्वयन में निश्चितता का संचार किया। वियतनाम में हाल ही में कई तूफान आए हैं। िससे मूसलाधार बारिश और बाढ़ आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें