Pakistan Strikes In Afghanistan: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कई प्रांतों में रात भर हवाई और ड्रोन हमले किए, जिसमें 9 बच्चों सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। खुफिया इनपुट्स के हवाले से CNN News18 ने बताया कि पाकिस्तान ने डूरंड रेखा के पास तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और उसके गुट जमात-उल-अहरार के संदिग्ध ठिकानों को निशाना बनाया। कुनार, पक्तिका और खोस्त प्रांतों में हुई इन स्ट्राइक से तालिबान प्रशासन में भारी आक्रोश है।
