Get App

Pakistan Strikes: अफगानिस्तान में पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में 9 बच्चों समेत 10 की मौत; TTP ठिकानों को बनाया निशाना

Pakistan-Afghanistan Airstrike: तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि खोस्त प्रांत में हुए हमलों में नौ बच्चे और एक महिला सहित दस नागरिक मारे गए। मुजाहिद ने यह भी कहा कि कुनार और पक्तिका में हुए हमलों में चार अन्य नागरिक घायल हुए हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 11:21 AM
Pakistan Strikes: अफगानिस्तान में पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में 9 बच्चों समेत 10 की मौत; TTP ठिकानों को बनाया निशाना
पाकिस्तान ने डूरंड रेखा के पास तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और उसके गुट जमात-उल-अहरार के संदिग्ध ठिकानों को निशाना बनाया

Pakistan Strikes In Afghanistan: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कई प्रांतों में रात भर हवाई और ड्रोन हमले किए, जिसमें 9 बच्चों सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। खुफिया इनपुट्स के हवाले से CNN News18 ने बताया कि पाकिस्तान ने डूरंड रेखा के पास तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और उसके गुट जमात-उल-अहरार के संदिग्ध ठिकानों को निशाना बनाया। कुनार, पक्तिका और खोस्त प्रांतों में हुई इन स्ट्राइक से तालिबान प्रशासन में भारी आक्रोश है।

हवाई हमलों से हुआ भीषण नुकसान

खुफिया सूत्रों के अनुसार, यह ऑपरेशन मुख्य रूप से पक्तिका प्रांत के बरमल क्षेत्र पर केंद्रित था, जिसे जमात-उल-अहरार के आतंकवादियों का गढ़ माना जाता है। ड्रोन हमलों ने एक गेस्ट हाउस ('हुजरा') के पास एक वाहन को निशाना बनाया। बरमल के स्थानीय लोगों ने बताया कि आधी रात के तुरंत बाद भीषण विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। यह वही क्षेत्र है जहां 2022 में पूर्व TTP नेता उमर खालिद खुरासानी मारा गया था।

AFP ने तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद के हवाले से बताया कि खोस्त प्रांत में हुए हमलों में नौ बच्चे और एक महिला सहित दस नागरिक मारे गए। मुजाहिद ने यह भी कहा कि कुनार और पक्तिका में हुए हमलों में चार अन्य नागरिक घायल हुए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें