Get App

Mamata Banerjee SIR News: 'पूरे भारत में BJP की नींव हिला दूंगी'; बंगाल में SIR विवाद पर ममता बनर्जी की बड़ी चेतावनी

West Bengal SIR News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) बंगाल में मुझे चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव हिला दूंगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार चुनाव का नतीजा SIR का परिणाम है। ममता ने कहा कि विपक्ष वहां BJP की चाल को भांप नहीं सका

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 4:20 PM
Mamata Banerjee SIR News: 'पूरे भारत में BJP की नींव हिला दूंगी'; बंगाल में SIR विवाद पर ममता बनर्जी की बड़ी चेतावनी
West Bengal: ममता ने कहा कि यदि SIR दो-तीन वर्षों में किया जाए, तो हम इस प्रक्रिया को हरसंभव संसाधन के साथ समर्थन देंगे

West Bengal SIR News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (25 नवंबर) को कहा कि BJP आने वाले राज्य विधानसभा चुनाव हार जाएगी। साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि वह स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ देश भर में यात्रा शुरू करेंगी। तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ने यह भी भविष्यवाणी की है कि BJP 2029 में केंद्र की सत्ता से बाहर हो जाएगी। इस दौरान बनर्जी ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) बंगाल में मुझे चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव हिला दूंगी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बोंगांव में SIR विरोधी रैली में दावा किया कि बिहार चुनाव का नतीजा स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का परिणाम है। उन्होंने कहा कि विपक्ष बिहार में बीजेपी की चाल को भांप नहीं सका। मुख्यमंत्री बनर्जी ने बोंगांव के चंदपारा से उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर तक SIR विरोधी मार्च का नेतृत्व किया।

इस दौरान अपने संबोधन में ममता ने कहा, "'इलेक्शन कमीशन' अब एक निष्पक्ष संस्था नहीं रह गई है, यह 'बीजेपी कमीशन' बन गई है।" सीएम ने सवाल किया कि क्या बीजेपी शासित राज्यों में एसआईआर का आयोजन यह दर्शाता है कि केंद्र स्वीकार करता है कि वहां घुसपैठिये मौजूद हैं?

ममता बनर्जी ने कहा, "एसआईआर के बाद जब वोटर लिस्ट का मसौदा जारी हो जाएगा तब लोगों को चुनाव आयोग (ECI) और बीजेपी द्वारा पैदा की गई आपदा का एहसास होगा।" सीएम ने आगे कहा कि यदि एसआईआर दो-तीन वर्षों में किया जाए, तो हम इस प्रक्रिया को हरसंभव संसाधन के साथ समर्थन देंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें