West Bengal SIR News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (25 नवंबर) को कहा कि BJP आने वाले राज्य विधानसभा चुनाव हार जाएगी। साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि वह स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ देश भर में यात्रा शुरू करेंगी। तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ने यह भी भविष्यवाणी की है कि BJP 2029 में केंद्र की सत्ता से बाहर हो जाएगी। इस दौरान बनर्जी ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) बंगाल में मुझे चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव हिला दूंगी।
