Get App

Personal loan: पर्सनल लोन में कभी ना करें ये 5 गलतियां, नहीं तो आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं

व्हाट्सएप बैंकिंग, नेट बैंकिंग और बैंकों के ऐप के आने से पर्सनल लोन लेना काफी आसान हो गया है। बैंक और एनबीएफसी 10 से लेकर 18 फीसदी सालाना इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल लोन ऑफर करते हैं। इंटरेस्ट रेट व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है

Your Money Deskअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 4:54 PM
Personal loan: पर्सनल लोन में कभी ना करें ये 5 गलतियां, नहीं तो आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं
पर्सनल लेने के अगले महीने से उसकी EMI शुरू हो जाती है।

कई बार हमारे सामने ऐसी स्थिति आ जाती है, जिसमें हमें पर्सनल लोन लेने को मजबूर होना पड़ता है। व्हाट्सएप बैंकिंग, नेट बैंकिंग और बैंकों के ऐप के आने से पर्सनल लोन लेना काफी आसान हो गया है। बैंक और एनबीएफसी 10 से लेकर 18 फीसदी सालाना इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल लोन ऑफर करते हैं। इंटरेस्ट रेट व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पर्सनल लोन लेने में कोई खराबी नहीं है। लेकिन, कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है नहीं तो इससे आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं।

1. बहुत जरूरी होने पर ही लें पर्सनल लोन

एक्सपर्ट्स का कहना है कि पर्नसल लोन का इंटरेस्ट रेट काफी ज्यादा होता है। इसलिए बहुत जरूरी होने पर ही पर्सनल लोन लेना चाहिए। पर्सनल लेने के अगले महीने से उसकी EMI शुरू हो जाती है। ईएमई से आपकी वित्तीय स्थिति पर दबाव बढ़ सकता है। आपके दूसरे जरूरी खर्चों पर भी असर पड़ सकता है।

2. समय पर करें लोन के EMI का पेमेंट

आपने पर्सनल लोन लिया है तो उसका ईएमआई का पेमेंट आपको समय पर करना होगा। इस पर डिफॉल्ट करने का असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा। इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है। क्रेडिट स्कोर खराब होने पर आपको भविष्य में लोन लेने में दिक्कत आएगी। डिफाल्ट से बचने के लिए आप ऑटो डेबिट फैसिलिटी का चुनाव कर सकते हैं। इससे तय तारीख को लोन की EMI अपने आप आपके बैंक अकाउंट से डेबिट हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें