कई बार हमारे सामने ऐसी स्थिति आ जाती है, जिसमें हमें पर्सनल लोन लेने को मजबूर होना पड़ता है। व्हाट्सएप बैंकिंग, नेट बैंकिंग और बैंकों के ऐप के आने से पर्सनल लोन लेना काफी आसान हो गया है। बैंक और एनबीएफसी 10 से लेकर 18 फीसदी सालाना इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल लोन ऑफर करते हैं। इंटरेस्ट रेट व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पर्सनल लोन लेने में कोई खराबी नहीं है। लेकिन, कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है नहीं तो इससे आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं।
