Get App

Israel PM Benjamin Netanyahu: साल में तीसरी बार टला नेतन्याहू का भारत दौरा, लालकिला आतंकी हमले ने बढ़ाई चिंता

Benjamin Netanyahu India visit postponed: इजरायल और भारत के द्विपक्षीय संबंध हाल के वर्षों में काफी मजबूत हुए हैं। विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इजरायल के साथ राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। इस दृष्टिकोण ने दोनों देशों के बीच स्थायी और घनिष्ठ साझेदारी को मजबूती दी है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 10:59 AM
Israel PM Benjamin Netanyahu: साल में तीसरी बार टला नेतन्याहू का भारत दौरा, लालकिला आतंकी हमले ने बढ़ाई चिंता
Benjamin Netanyahu India visit postponed: इस महीने की शुरुआत में इजरायली विदेश मंत्री गिदोन सार तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आए।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस साल भारत नहीं आएंगे। सुरक्षा कारणों को देखते हुए उन्होंने दिल्ली दौरे को टालने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि हाल ही में लाल किले के पास हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई थीं, जिसे देखते हुए ये कदम उठाया गया। नेतन्याहू की भारत यात्रा पर विशेष ध्यान इसलिए था क्योंकि उनके दौरे को भारत और इजरायल के द्विपक्षीय संबंधों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा था। नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच निजी और राजनीतिक स्तर पर अच्छे संबंध माने जाते हैं, और उनके दौरे से दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद थी।

हालांकि, सुरक्षा स्थिति के कारण ये दौरा स्थगित कर दिया गया है। फिलहाल ये तय नहीं है कि नेतन्याहू की नई दिल्ली यात्रा की नई तारीखें कब निर्धारित होंगी, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल उनके दौरे की नई तारीख तय हो सकती है।

नेतन्याहू का पिछला भारत दौरा

i24 न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू ने आखिरी बार 2018 में भारत का दौरा किया था। उस समय उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ महत्वपूर्ण बैठके हुई थीं। दोनों नेताओं ने अपने संवाद में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया था। इसके बाद कई बार उनके भारत आने की चर्चा हुई, लेकिन सुरक्षा कारणों और अन्य परिस्थितियों के चलते वो दिल्ली नहीं आ पाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें