Asian markets : दिसंबर में फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट में कटौती की संभावना बढ़ने से वॉल स्ट्रीट में टेक्नोलॉजी शेयरों में जोरदार तेजी आई। इसको देखते हुए एशियाई स्टॉक्स में भी लगातार दूसरे दिन भी बढ़त देखने को मिल रही है। MSCI का रीजनल इक्विटी इंडेक्स 0.8% तक बढ़ा है। पिछले महीने टैरिफ़ पर सहमति के बाद प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग की पहली बातचीत के बाद हांगकांग और चीन के शेयर बाजारों में तेजी है। जापान में भी छुट्टियों के बाद आज तेजी नजर आ रही है।
सोमवार को US के शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली थी। टेक स्टॉक्स तीन हफ़्ते की गिरावट के बाद अच्छी वापसी करते नजर आए। अब ट्रेडर्स का फोकस आगे आने वाले इकोनॉमिक डेटा पर है। एक्सटेंडेड ट्रेडिंग में, अल्फाबेट इंक. के शेयर 2.6% बढ़े और एनवीडिया कॉर्प. के शेयर 1.5% गिरे। जब द इन्फॉर्मेशन ने रिपोर्ट किया है कि मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक. गूगल के AI-फोकस्ड चिप्स का इस्तेमाल करने के लिए अरबों डॉलर खर्च करने के लिए बातचीत कर रही है।
US फेड गवर्नर क्रिस्टोफर वॉलर ने अगले महीने रेट कट के संकेत दिये हैं। इससे इक्विटी बाजार के लिए नई उम्मीद जगी। कुछ निवेशक अब इस महीने की गिरावट को दिसंबर में रैली के लिए माहौल तैयार करने के तौर पर देख रहे हैं। सोमवार को ट्रेजरी यील्ड भी गिर गई।
एशियाई इंडेक्सों पर एक नजर
एशियाई इंडेक्सों पर नजर डालें तो गिफ्ट-निफ्टी 23.50 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 25,989 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निक्केई में 68 फीसदी की तेजी है। हालांकि स्ट्रेट टाइम्स में 0.11 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। जबकि, हैंगसेंग 1.27 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। ताइवान के बाजार भी 1.59 फीसदी की बढ़त लेकर करोबार कर रहे हैं। कोस्पी भी 1.11 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। शांघाई कंपोजिट भी आज 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।