Gold-Silver price : इस बात का भरोसा बढ़ गया है कि US फेड अगले महीने इंटरेस्ट रेट में कटौती करेगा। इसके चलते पिछले सेशन में बढ़त के बाद सोने में मजबूती आई है। ग्लोबल मार्केट में बुलियन का भाव सोमवार की तुलना में करीब 2 फीसदी बढ़कर 4,135 डॉलर प्रति औंस के आसपास ट्रेड कर रहा है। यह उछाल फेडरल रिजर्व के गवर्नर क्रिस्टोफर वॉलर के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि US लेबर मार्केट की नरमी के कारण दिसंबर में रेट कट की उम्मीद की जा सकती है। बता दें कि सोने को कम रेट से फायदा होता है क्योंकि इस पर ब्याज नहीं लगता।
न्यूयॉर्क फेड के प्रेसिडेंट जॉन विलियम्स ने भी शुक्रवार को कहा कि उन्हें "निकट-अवधि" में रेट में कमी किए जाने की गुंजाइश दिख रही है। स्वैप ट्रेडर्स भी साल की आखिरी मीटिंग में दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की लगभग 80% संभावना देख रहे हैं।
पिछले महीने 4,380 डॉलर प्रति औंस से ज़्यादा के रिकॉर्ड हाई से नीचे आने के बाद सोना कंसोलीडेट हुआ है। इस साल सोने में लगभग 60% की बढ़त हुई है और यह 1979 के बाद से अपने सबसे अच्छे सालाना परफॉर्मेंस के के रास्ते पर है। इसको सेंट्रल-बैंक की भारी खरीदारी और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स में आए भारी निवेश से सपोर्ट मिला है।
सिंगापुर के समय के अनुसार सुबह 8:45 बजे तक सोना 4,135.24 डॉलर प्रति औंस पर नजर आ रहा था। ब्लूमबर्ग डॉलर स्पॉट इंडेक्स भी सपाट था। चांदी 0.3% नीचे थी। प्लैटिनम और पैलेडियम में भी गिरावट आई थी।
आज कमोडिटी में कहां होगी कमाई
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं Prithvi Finmart के मनोज कुमार जैन। उनको आज सिल्वर और नैचुरल गैस में कमाई के मौके दिख रहे हैं। मनोज कुमार जैन की सलाह है कि सिल्वर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट में 154000 रुपए के आसपास,157000 रुपए के लक्ष्य के लिए 152400 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। वहीं,नैचुरल गैस दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट में 410 रुपए के आसपास, 430 रुपए के लक्ष्य के लिए 399 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।