अमेरिकी मार्केट में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन रौनक रही। अमेरिकी फेड की दरों में कटौती की उम्मीदों ने हालिया बिकवाली के रुझान को पलट दिया और डाऊ जोन्स (Dow Jones) कारोबारी सत्र के निचले स्तरों से 800 प्वाइंट्स रिकवर होकर 650 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। लगातार तीन कारोबारी दिनों में यह 1360 प्वाइंट्स उछलकर कुछ समय पहले 2500 प्वाइंट्स की गिरावट में से 55% रिकवर हो चुका है। एसएंडपी 500 (S&P 500) और नास्डाक (Nasdaq) भी मंगलवार को शुरुआत में कमजोर दिखे लेकिन फिर इनमें रिकवरी हुई और एसएंडपी 500 दिन के आखिरी में 0.9% तो नास्डाक 0.7% की बढ़त के साथ बंद हुआ। नास्डाक को मेटा, अल्फाबेट और एमेजॉन की मजबूती से सपोर्ट मिला। हालांकि एनवीडिया के शेयरों को अल्फाबेट से बढ़ते कॉम्पटीशन की चिंता पर 2.5% का झटका लगा।
