केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड की एनालिस्ट मीट के बाद कुछ ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर काफी पॉजिटिव हैं। जेपी मॉर्गन के एनालिस्ट स्टॉक में 30% और नोमुरा के एनालिस्ट 46% की बढ़त की गुंजाइश देख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक पर "रिड्यूस" रेटिंग दी है और शेयर में आगे सिर्फ 7% उछाल की संभावना जताई है। 26 नंवबर को केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया के शेयर में तेजी है। BSE पर शेयर पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत तक चढ़कर 5960 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 0.35 प्रतिशत बढ़त के साथ 5793.10 रुपये पर सेटल हुआ।
