Get App

Kaynes Technology India में ब्रोकरेज को दिख रही 46% तक बढ़त की गुंजाइश, क्या खरीदना है सही?

Kaynes Technology India Share Price: कंपनी ने अप्रैल-सितंबर 2025 के दौरान ₹450 करोड़ के स्मार्ट मीटर ऑर्डर पूरे किए हैं। कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष 2026 में पॉजिटिव ऑपरेटिंग कैश फ्लो का टारगेट लेकर चल रही है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 4:28 PM
Kaynes Technology India में ब्रोकरेज को दिख रही 46% तक बढ़त की गुंजाइश, क्या खरीदना है सही?
Kaynes Technology India में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 53.46 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड की एनालिस्ट मीट के बाद कुछ ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर काफी पॉजिटिव हैं। जेपी मॉर्गन के एनालिस्ट स्टॉक में 30% और नोमुरा के एनालिस्ट 46% की बढ़त की गुंजाइश देख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक पर "रिड्यूस" रेटिंग दी है और शेयर में आगे सिर्फ 7% उछाल की संभावना जताई है। 26 नंवबर को केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया के शेयर में तेजी है। BSE पर शेयर पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत तक चढ़कर 5960 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 0.35 प्रतिशत बढ़त के साथ 5793.10 रुपये पर सेटल हुआ।

सबसे पहले बात करते हैं नोमुरा की। ब्रोकरेज ने केन्स टेक पर "बाय" रेटिंग दी है। प्राइस टारगेट ₹8,478 प्रति शेयर रखा है। यह क्लोजिंग प्राइस से 46 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज के मुताबिक, केन्स टेक्नोलॉजी ने अपनी एनालिस्ट मीट के दौरान कहा कि कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष 2026 में पॉजिटिव ऑपरेटिंग कैश फ्लो का टारगेट लेकर चल रही है।

कंपनी ने अप्रैल-सितंबर 2025 के दौरान ₹450 करोड़ के स्मार्ट मीटर ऑर्डर पूरे किए हैं। Kaynes Technology एंड टू एंड और इंटरनेट ऑफ थिंग्स सॉल्यूशंस वाले इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है।

जेपी मॉर्गन का टारगेट प्राइस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें