Bharti Airtel में ब्लॉक डील के जरिए बिके 3.5 करोड़ शेयर, कीमत 3% तक लुढ़की

Bharti Airtel Block Deal: यह कंपनी में 3 हफ्तों में दूसरी ब्लॉक डील है। इससे पहले नवंबर महीने की शुरुआत में भारती एयरटेल में एक ब्लॉक डील के जरिए 5.1 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई थी। सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 14.2 प्रतिशत बढ़ा

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 4:30 PM
Story continues below Advertisement
भारती एयरटेल में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों में 26 नवंबर को गिरावट है। BSE पर कीमत लगभग 3 प्रतिशत तक ​गिरकर 2100 रुपये के लो तक गई। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1.56 प्रतिशत गिरावट के साथ 2127.10 रुपये पर सेटल हुआ। दरअसल एक ब्लॉक डील में कंपनी की लगभग 0.6 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री हुई है। ट्रांजेक्शन की वैल्यू करीब 7,400 करोड़ रुपये है। इस बीच भारती एयरटेल के 3.5 करोड़ शेयर 2,108 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बिके।

यह कंपनी में 3 हफ्तों में दूसरी ब्लॉक डील है। बायर्स और सेलर्स की डिटेल आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। लेकिन एक दिन पहले CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रमोटर ग्रुप की एंटिटी इंडियन कॉन्टिनेंट इनवेस्टमेंट ने ₹7,100 करोड़ की ब्लॉक डील लॉन्च की है। सितंबर 2025 के आखिर तक इंडियन कॉन्टिनेंट इनवेस्टमेंट की भारती एयरटेल में 1.48 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

इससे पहले Bharti Airtel में सिंगटेल ने बेचे थे शेयर


इससे पहले नवंबर महीने की शुरुआत में भारती एयरटेल में एक ब्लॉक डील के जरिए 5.1 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई थी। ये शेयर कंपनी की 0.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर थे। शेयर सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस लिमिटेड (सिंगटेल) ने 10,800 करोड़ रुपये में बेचे थे। भारती एयरटेल में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 12.13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Bharti Airtel के शेयर के लिए ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने 'बाय' रेटिंग के साथ 2420 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। प्रभुदास लीलाधर ने 'बाय' रेटिंग के साथ 2259 रुपये का टारगेट सेट किया है।

सितंबर तिमाही में मुनाफा 14 प्रतिशत बढ़ा

भारती एयरटेल का शेयर 2 साल में 118 प्रतिशत चढ़ा है। साल 2025 में कीमत अब तक 33 प्रतिशत और 3 महीनों में 11 प्रतिशत मजबूत हुई है। कंपनी का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 14.2 प्रतिशत बढ़कर 6,791 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 5,948 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 52,145 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। EBITDA 29,561 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन 56.7% रहा।

हाल ही में S&P Global Ratings ने भारती एयरटेल के लिए लॉन्ग टर्म इश्यूअर क्रेडिट रेटिंग्स को 'BBB-' से बढ़ाकर 'BBB' कर दिया। साथ ही सीनियर अनसिक्योर्ड डेट पर रेटिंग्स को 'BBB-' से बढ़ाकर 'BBB' और सबऑर्डिनेटेड परपेचुअल सिक्योरिटी पर रेटिंग्स को 'BB' से बढ़ाकर 'BB+' कर दिया।

NTPC Green Energy: 1 महीने का लॉक-इन खत्म, ₹55159 करोड़ के शेयर ट्रेड के लिए हुए फ्री; कीमत में उछाल

Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।