NTPC Green Energy: 1 महीने का लॉक-इन खत्म, ₹55159 करोड़ के शेयर ट्रेड के लिए हुए फ्री; कीमत में उछाल

NTPC Green Energy Share Price: शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि सभी शेयर ओपन मार्केट में बेच ही दिए जाएंगे। NTPC ग्रीन एनर्जी, सरकारी कंपनी NTPC Ltd की सब्सिडियरी है। यह नवंबर 2024 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 10:34 AM
Story continues below Advertisement
NTPC Green Energy के 580.6 करोड़ शेयर या आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 69% ट्रेड के लिए फ्री हो जाएगा।

रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 26 नवंबर को तेजी है। BSE पर सुबह के कारोबार में शेयर पिछले बंद भाव से 0.84 प्रतिशत तक चढ़कर 95.55 रुपये के हाई तक गया। कंपनी के शेयरों के लिए 1 महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड आज, बुधवार को खत्म हो रहा है। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक, इसके बाद कंपनी के 580.6 करोड़ शेयर या आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 69% ट्रेड के लिए फ्री हो जाएगा।

मंगलवार, 25 नवंबर के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर फ्री होने वाले शेयरों की वैल्यू ₹55,158.9 करोड़ है। शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि सभी शेयर ओपन मार्केट में बेच ही दिए जाएंगे। ये शेयर ट्रेड के लिए पात्र हो जाएंगे।

NTPC Green Energy नवंबर 2024 में हुई थी लिस्ट


NTPC Green Energy नवंबर 2024 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। इसका 10000 करोड़ रुपये का IPO 2.55 गुना भरा था। NTPC ग्रीन एनर्जी, सरकारी कंपनी NTPC Ltd की सब्सिडियरी है। कंपनी का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 135 प्रतिशत बढ़कर 86.38 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 36.69 करोड़ रुपये था। कुल इनकम बढ़कर 656.72 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2024 तिमाही में 525.32 करोड़ रुपये थी।

साल 2025 में अब तक 25 प्रतिशत टूटा शेयर

NTPC ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप 80400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर साल 2025 में अभी तक 25 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 155.30 रुपये है, जो 4 दिसंबर 2024 को देखा गया। 52 सप्ताह का निचला स्तर 84.60 रुपये 3 मार्च 2025 को देखा गया। ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने शेयर के लिए 'Add' रेटिंग के साथ 120 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह टारगेट मंगलवार को BSE पर शेयर के बंद भाव से 26.6 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 89.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Stocks To Buy: 32% तक चढ़ सकते हैं इस ग्रीन एनर्जी कंपनी के शेयर, नुवामा ने दी 'Buy' रेटिंग

Borana Weaves का लॉक-इन 27 नवंबर को खत्म

Borana Weaves का 6 महीने और उससे ज्यादा का शेयरहोल्डर लॉक-इन 27 नवंबर को खत्म होगा। इसके बाद 26 लाख शेयर या आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 10% ट्रेड के लिए फ्री होने वाला है। 25 नवंबर को Go Digit General Insurance का 6 महीने और उससे ज्यादा का लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया। इसके बाद कंपनी के 18.58 करोड़ शेयर या कंपनी की आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 20% ट्रेड के लिए फ्री हो गया।

Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।