Stocks to Buy: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) के शेयरों में मौजूदा स्तर से 32 प्रतिशत तक की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है। नुवामा ने प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों को 'Buy' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके लिए 1,270 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में मंगलवार के बंद भाव से करीब 32 फीसदी तक की तेजी का अनुमान है।
नुवामा की रिपोर्ट के बाद बुधवार 26 नवंबर को प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 1.12 फीसदी उछलकर 978.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 11 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों का भाव 26.5 फीसदी तक टूट चुका है।
ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2026 से 2028 के बीच प्रीमियर एनर्जी के रेवेन्यू में सालाना 49 प्रतिशत और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में सालाना 43 फीसदी की दर से बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है। नुवामा ने कहा कि इस ग्रोथ को क्षमता में लगातार विस्तार, बैकवर्ड इंटीग्रेशन और घरेलू कंटेंट रिक्वायरमेंट (DCR) से रियलाइजेशन में स्थिरता से सपोर्ट मिलेगा।
ब्रोकरेज ने कहा कि मुश्किल फंडिंग की स्थिति को देखते हुए ओवरकैपेसिटी की चिंताएं बढ़ा-चढ़ाकर बताई जा रही है। नुवामा का मानना है कि प्रीमियर एनर्जीज का मार्जिन कम हो सकता है, लेकिन वेफर्स, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS), ट्रांसफॉर्मर और इन्वर्टर में इसका इंटीग्रेशन कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट करता है और इसके रिस्क को कम करता है।
ब्रोकरेज का कहना है कि प्रीमियर एनर्जी अभी अपने ग्रोथ के शुरुआती चरण में है और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर हाई-ग्रोथ फेज में है, इसलिए कंपनी को ऊंता वैल्यूएशन मिलना जायज है।
बाकी एनालिस्ट्स की क्या है राय?
प्रीमियर एनर्जी के शेयर को कुल 11 एनालिस्ट्स को कवर करते हैं। इनमें से 7 एनालिस्ट्स ने इस शेयर को Buy की रेटिंग दी है। वहीं 2 ने इसे Hold की रेटिंग दी है और बाकी 2 ने इसे Sell की रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।