Stocks to Buy: इन 5 स्टॉक्स पर एनालिस्ट बुलिश, मिल सकता है 25% तक का तगड़ा रिटर्न

Stocks to Buy: रिकॉर्ड हाई बाजार के बावजूद BSE500 की पांच कंपनियां ऐसी हैं जिन्हें सभी एनालिस्ट्स ने एकमत से Buy रेटिंग दी है। इनमें 25% तक की संभावित तेजी का टारगेट है। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 11:14 PM
Story continues below Advertisement
टीटागढ़ रेल सिस्टम 25% अपसाइड के साथ इन पांचों में सबसे ऊपर है।

Stocks to Buy: भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई के आसपास हैं और ज्यादातर सेक्टर्स में वैल्यूएशन महंगे बने हुए हैं। इसके बावजूद BSE500 की पांच कंपनियां ऐसी हैं, जिन्हें कवर करने वाले हर एनालिस्ट ने एकमत से Buy रेटिंग दी है। ये कंपनियां हैं- Aadhar Housing Finance, Titagarh Rail System, Aditya Birla Capital, Five-Star Business Finance और Aster DM Healthcare।

Aadhar Housing Finance

फाइनेंशियल सेक्टर का दबदबा सबसे ज्यादा है। इनमें Aadhar Housing Finance सबसे आगे है। कंपनी को ट्रैक करने वाले सभी 13 एनालिस्ट्स बुलिश हैं। औसत टारगेट प्राइस ₹600 रखा गया है, जो मौजूदा क्लोज ₹487.05 से 23.2% अपसाइड दिखाता है। Citi ने सबसे ऊंचा टारगेट ₹650 दिया है।


FY26 की पहली छमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 18% बढ़कर ₹504 करोड़ रहा। AUM 21% बढ़कर ₹27,554 करोड़ हुआ। डिस्बर्समेंट 16% बढ़े। कंपनी की लोन बुक में 73% होम लोन और 27% LAP शामिल हैं।

Titagarh Rail System

टीटागढ़ रेल सिस्टम 25% अपसाइड के साथ इन पांचों में सबसे ऊपर है। कंपनी के शेयर इस साल sharply गिर चुके हैं। पिछले 6 साल में लगातार उछाल के बाद यह पहला साल है, जब कमजोरी आई। इसी गिरावट की वजह से एनालिस्ट्स अब इसमें मजबूत रिकवरी की संभावना देख रहे हैं।

Five-Star Business Finance

फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस भी लगभग 23% अपसाइड दे सकता है। मैनेजमेंट ने FY26 के लिए 25% AUM ग्रोथ का गाइडेंस दिया है, जिसकी वजह से एनालिस्ट्स इसमें मजबूती देखते हैं।

Aditya Birla Capital

आदित्य बिड़ला कैपिटल का शेयर मंगलवार को ₹346.40 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा, इसलिए संभावित अपसाइड अब सिर्फ 6.3% रह गई है।

इसका Q2 में कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 3% बढ़कर ₹855 करोड़ हुआ और रेवेन्यू 4% बढ़कर ₹12,481 करोड़ पहुंचा। इसकी NBFC शाखा में डिस्बर्समेंट तिमाही आधार पर 39% बढ़कर ₹21,990 करोड़ हो गया और लोन बुक 22% बढ़कर ₹1.4 लाख करोड़ हो गई।

Aster DM Healthcare

Aster DM Healthcare को कवर करने वाले सभी एनालिस्ट्स ने Buy की ही रेटिंग दी है। कंपनी पर बाजार की उम्मीदें मजबूत बनी हुई हैं और अगले 12 महीनों में इसमें लगभग 18% की संभावित तेजी का अनुमान है।

5 स्टॉक्स का टारगेट और अपसाइड (12 महीने)

कंपनी क्लोज प्राइस टारगेट प्राइस अपसाइड (%)
Titagarh Rail System
₹837.30 ₹1,047.60 25.10%
Aadhar Housing Finance ₹487.05 ₹600.00 23.20%
Five-Star Business Finance ₹605.45 ₹744.36 22.90%
Aster DM Healthcare ₹659.65 ₹777.44 17.90%
Aditya Birla Capital ₹345.40 ₹367.10 6.30%

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।