Copper Stocks : दिसंबर सीरीज में बाजार की दमदार शुरुआत हुई है। 26 नवंबर को निफ्टी 190 अंकों की मजबूती के साथ 26100 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक निफ्टी लाइफ हाई पर है। आज बाजार के दिग्गज HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और रियायंस ने मोर्चा संभाला है। साथ ही मिड और स्मॉलकैप ने भी रौनक बढ़ाई है। दोनों इंडेक्स करीब एक फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।
मेटल, PSU बैंक और कैपिटल मार्केट शेयरों में ज्यादा रफ्तार है। निफ्टी के ये तीनों इंडेक्स करीब डेढ़ से दो परसेंट मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। SAIL और MCX वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हैं। साथ ही कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एनर्जी और प्राइवेंट बैंकों में भी जोरदार तेजी है।
मेटल सेक्टर पर नजर डालें तो कॉपर शेयरों में तेजी का रुख है। Hindustan Copper 7.90 रुपए यानी 2.47 फीसदी की बढ़त के साथ 328 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 330.85 रुपए है। Vedanta के शेयर भी फोकस में है। फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 6.70 रुपए यानी 1.33 फीसदी की तेजी लेकर 512 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। इंट्राडे में इसने 513.60 रुपए का हाई छुआ है। इस स्पेस में एक्शन क्यों है, आइए देखते हैं।
कॉपर शेयरों में तेजी क्यों?
कॉपर शेयरों में तेजी की सबसे बड़ी वजह ये है कि चीन में 20 लाख मेट्रिक टन की कॉपर स्मेल्टिंग क्षमता रोकी गई है। आगे नई स्मेल्टिंग क्षमता बढ़ाने को लेकर चीन सख्त हो गया है। नियम के खिलाफ वाले अंडरकंस्ट्रक्शन स्मेल्टिंग क्षमता पर रोक लगाई गई है। 2025 में चीन में नॉन-फेरस मेटल खपत 8.3 करोड़ मेट्रिक टन संभव है। लेकिन कॉपर स्मेल्टिंग क्षमता पर रोक से कॉपर की सप्लाई में कमी की आशंका है। ऐसे में कॉपर की कीमतों में बढ़त हो सकती है। इसी के चलते कॉपर शेयरों में तेजी दिख रही है।