MCX Share Price: लगातार चौथे कारोबारी दिनों की तेजी के साथ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) का शेयर पहली बार ₹10 हजार के पार पहुंच गया। इसमें आज की बात करें तो आज एमसीएक्स का शेयर 3% से अधिक मजबूत हुआ है और आज के इंट्रा-डे हाई के हिसाब से यह करीब 6% मजबूत हुआ है। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन निचले स्तर पर खरीदारी से भाव में रिकवरी हुई। आज एनएसई पर यह 4.49% की बढ़त के साथ ₹10,310.50 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.50% उछलकर ₹10,311.00 तक पहुंचा था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है।
एमसीएक्स के शेयरों में लगातार चार कारोबारी दिनों में तेजी आई और पिछले 10 कारोबारी दिनों में आठ दिन यह ग्रीन जोन में रहा। वहीं मासिक आधार पर बात करें तो लगातार तीसरे महीने यह ग्रीन जोन में है और इस साल के 11 महीनों में सात महीने यह ग्रीन रहा।
सीएनबीसी-टीवी18 से हाल ही में बातचीत में एमसीएक्स की सीईओ प्रवीना राय ने कहा था कि ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी का रेवेन्यू 40% की रफ्तार से बढ़ रही है जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट 50% की रफ्तार से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य हर दिन 1 हजार करोड़ ऑर्डर्स के प्रोसेसिंग की क्षमता हासिल करने की है। प्रवीना राय ने कहा कि ग्रोथ टारगेट 10 गुना का है लेकिन यह एक बार में नहीं होगा औऱ पहला माइलस्टोन अगले एक से डेढ़ साल में हासिल होने की उम्मीद है।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस कैपिटल ने हाल ही में एमसीएक्स के शेयरों की कवरेज शुरू की और टारगेट प्राइस ₹12,500 फिक्स किया है। एक और ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने इसकी रेटिंग अपग्रेड कर खरीदारी की है और टारगेट प्राइस को ₹10 हजार से बढ़ाकर ₹12 हजार कर दिया है। एक्सिस कैपिटल ने जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह इसके शेयरों के लिए हाइएस्ट है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
एमसीएक्स के शेयर 11 मार्च 2025 को ₹4408.15 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह आठ महीने में यह 132.52% उछलकर 26 नवंबर 2025 को ₹10250.00 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस प्रकार महज आठ महीने में दो गुना से अधिक उछल गया। अब आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले ओवरऑल 11 एनालिस्ट्स में से 5 ने इसे खरीदारी, 4 ने होल्ड और 2 ने सेल रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।