MCX का शेयर पहली बार ₹10000 के पार, अब होगी मुनाफावसूली या और बचा है दम?

MCX Share Price: चौतरफा हरियाली के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के शेयरों ने धमाल मचा दिया। निवेशकों के ताबड़तोड़ खरीदारी के बीच लगातार चौथे दिन की तेजी के साथ पहली बार इसने ₹10,000 का लेवल पार किया। जानिए एमसीएक्स के शेयरों में आगे क्या रुझान है और टारगेट प्राइस क्या है?

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 4:36 PM
Story continues below Advertisement
MCX की सीईओ प्रवीना राय का कहना है कि ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी का रेवेन्यू 40% की रफ्तार से बढ़ रही है जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट 50% की रफ्तार से बढ़ रही है।

MCX Share Price: लगातार चौथे कारोबारी दिनों की तेजी के साथ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) का शेयर पहली बार ₹10 हजार के पार पहुंच गया। इसमें आज की बात करें तो आज एमसीएक्स का शेयर 3% से अधिक मजबूत हुआ है और आज के इंट्रा-डे हाई के हिसाब से यह करीब 6% मजबूत हुआ है। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन निचले स्तर पर खरीदारी से भाव में रिकवरी हुई। आज एनएसई पर यह 4.49% की बढ़त के साथ ₹10,310.50 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.50% उछलकर ₹10,311.00 तक पहुंचा था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है।

एमसीएक्स के शेयरों में लगातार चार कारोबारी दिनों में तेजी आई और पिछले 10 कारोबारी दिनों में आठ दिन यह ग्रीन जोन में रहा। वहीं मासिक आधार पर बात करें तो लगातार तीसरे महीने यह ग्रीन जोन में है और इस साल के 11 महीनों में सात महीने यह ग्रीन रहा।

MCX की कैसी है सेहत?


सीएनबीसी-टीवी18 से हाल ही में बातचीत में एमसीएक्स की सीईओ प्रवीना राय ने कहा था कि ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी का रेवेन्यू 40% की रफ्तार से बढ़ रही है जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट 50% की रफ्तार से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य हर दिन 1 हजार करोड़ ऑर्डर्स के प्रोसेसिंग की क्षमता हासिल करने की है। प्रवीना राय ने कहा कि ग्रोथ टारगेट 10 गुना का है लेकिन यह एक बार में नहीं होगा औऱ पहला माइलस्टोन अगले एक से डेढ़ साल में हासिल होने की उम्मीद है।

आगे क्या है रुझान?

घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस कैपिटल ने हाल ही में एमसीएक्स के शेयरों की कवरेज शुरू की और टारगेट प्राइस ₹12,500 फिक्स किया है। एक और ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने इसकी रेटिंग अपग्रेड कर खरीदारी की है और टारगेट प्राइस को ₹10 हजार से बढ़ाकर ₹12 हजार कर दिया है। एक्सिस कैपिटल ने जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह इसके शेयरों के लिए हाइएस्ट है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

एमसीएक्स के शेयर 11 मार्च 2025 को ₹4408.15 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह आठ महीने में यह 132.52% उछलकर 26 नवंबर 2025 को ₹10250.00 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस प्रकार महज आठ महीने में दो गुना से अधिक उछल गया। अब आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले ओवरऑल 11 एनालिस्ट्स में से 5 ने इसे खरीदारी, 4 ने होल्ड और 2 ने सेल रेटिंग दी है।

अमेरिकी मार्केट में लगातार तीन दिनों से रौनक, Dow Jones में हुई 55% रिकवरी

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।