अमेरिकी मार्केट में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन रौनक रही। अमेरिकी फेड की दरों में कटौती की उम्मीदों ने हालिया बिकवाली के रुझान को पलट दिया और डाऊ जोन्स (Dow Jones) कारोबारी सत्र के निचले स्तरों से 800 प्वाइंट्स रिकवर होकर 650 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। लगातार तीन कारोबारी दिनों में यह 1360 प्वाइंट्स उछलकर कुछ समय पहले 2500 प्वाइंट्स की गिरावट में से 55% रिकवर हो चुका है। एसएंडपी 500 (S&P 500) और नास्डाक (Nasdaq) भी मंगलवार को शुरुआत में कमजोर दिखे लेकिन फिर इनमें रिकवरी हुई और एसएंडपी 500 दिन के आखिरी में 0.9% तो नास्डाक 0.7% की बढ़त के साथ बंद हुआ। नास्डाक को मेटा, अल्फाबेट और एमेजॉन की मजबूती से सपोर्ट मिला। हालांकि एनवीडिया के शेयरों को अल्फाबेट से बढ़ते कॉम्पटीशन की चिंता पर 2.5% का झटका लगा।
ब्याज दरों में कटौती की क्यों बढ़ी उम्मीदें?
मैक्रो आंकड़ों ने फेड की दरों में कटौती की उम्मीदों को बढ़ाया है। काफी देरी से आए सितंबर के प्रोड्यूसर प्राइस इंफ्लेशन के आंकड़े उम्मीद के मुताबिक आई जबकि कोर पीपीआई उम्मीद से कम रही। वहीं रिटेल सेल्स मासिक आधार पर अनुमान से कम रही लेकिन ऑटो सेल्स को हटाकर यह उम्मीद के मुताबिक ही रही। उपभोक्ता विश्वास अप्रैल के बाद सबसे निचले स्तर पर गया और उम्मीदों से भी कम रहा।
वहीं कंज्यूमर कॉन्फिडेंस अप्रैल के बाद सबसे निचले स्तर पर गया और उम्मीदों से भी कम रहा। लेबर मार्केट में भी कमजोरी के और संकेत मिले, क्योंकि ADP की प्राइवेट पेरोल रिपोर्ट में सामने आया कि पिछले चार हफ्तों में कंपनियों ने हर हफ्ते औसतन 13,500 नौकरियां गंवाईं, जबकि पिछली रिपोर्ट में यह आंकड़ा प्रति सप्ताह 2,500 था। ये उन कुछ फाइनल डेटा में से हैं, जो 10 दिसंबर को फेड की पॉलिसी मीटिंग से पहले जारी हुए हैं। ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स अक्टूबर का सीपीआई डेटा नहीं जारी करेगा जबकि नवंबर का आंकड़ा नीतिगत फैसले के बाद 18 दिसंबर को जारी होंगे।
ब्याज दरों में कमी की उम्मीदों को न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट ने और बढ़ावा दिया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस की नेशनल इकनॉमिक काउंसिल के डायरेक्टर केविन हैसेट अब अगले फेड अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। हैसेट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी हैं और उन्होंने फेड अध्यक्ष बनने की स्थिति में तुरंत ब्याज दरों में कटौती करने की बात कही है। वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने सीएनबीसी से बातचीत में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्रिसमस से पहले अगले फेड अध्यक्ष की घोषणा कर सकते हैं।
दरों में कितनी कटौती की है गुंजाइश?
अमेरिकी फेड दरों में कटौती का फैसला लेगा या नहीं, इसका ऐलान 10 दिसंबर को होगा। सीएमई फेडवॉच के आधार पर दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की संभावना 85% है। गोल्डमैन सैक्स को भी उम्मीद है कि दिसंबर महीने में एक बार और दरों में कटौती हो सकती है और फिर वर्ष 2026 में दरें दो बार 25 बेसिस प्वाइंट्स हल्की हो सकती है।