केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड की एनालिस्ट मीट के बाद कुछ ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर काफी पॉजिटिव हैं। जेपी मॉर्गन के एनालिस्ट स्टॉक में 30% और नोमुरा के एनालिस्ट 46% की बढ़त की गुंजाइश देख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक पर "रिड्यूस" रेटिंग दी है और शेयर में आगे सिर्फ 7% उछाल की संभावना जताई है। 26 नंवबर को केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया के शेयर में तेजी है। BSE पर शेयर पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत तक चढ़कर 5960 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 0.35 प्रतिशत बढ़त के साथ 5793.10 रुपये पर सेटल हुआ।
सबसे पहले बात करते हैं नोमुरा की। ब्रोकरेज ने केन्स टेक पर "बाय" रेटिंग दी है। प्राइस टारगेट ₹8,478 प्रति शेयर रखा है। यह क्लोजिंग प्राइस से 46 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज के मुताबिक, केन्स टेक्नोलॉजी ने अपनी एनालिस्ट मीट के दौरान कहा कि कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष 2026 में पॉजिटिव ऑपरेटिंग कैश फ्लो का टारगेट लेकर चल रही है।
कंपनी ने अप्रैल-सितंबर 2025 के दौरान ₹450 करोड़ के स्मार्ट मीटर ऑर्डर पूरे किए हैं। Kaynes Technology एंड टू एंड और इंटरनेट ऑफ थिंग्स सॉल्यूशंस वाले इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है।
जेपी मॉर्गन का टारगेट प्राइस
जेपी मॉर्गन ने केन्स टेक के शेयर के लिए "ओवरवेट" रेटिंग दी है। प्राइस टारगेट ₹7,550 प्रति शेयर है, जो क्लोजिंग से 30 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने FY26 का रेवेन्यू गाइडेंस ₹4,400-₹4,500 करोड़ रखा है, जबकि इसका पिछला गाइडेंस ₹4,500 करोड़ था। OSAT और PCB बिजनेस में तेजी के कारण केन्स टेक वित्त वर्ष 2028 में उम्मीद से पहले ही 1 अरब डॉलर का रेवेन्यू टारगेट हासिल कर सकती है। OSAT यानि आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट बिजनेस और PCB यानि प्रिंटेड सर्किट बोर्ड बिजनेस।
OSAT के अंदर कंपनी का प्लान 10 क्लाइंट्स का है। इनमें से टॉप 3-4 क्लाइंट 60% कैपेसिटी का इस्तेमाल करेंगे। बाकी 40% कैपेसिटी का इस्तेमाल करेंगे। कंपनी ने पिछले साल क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए ₹1,400 करोड़ जुटाए थे। इन पैसों का इस्तेमाल OSAT और PCB कैपेक्स के लिए किया गया था। इस साल का ₹1,600 करोड़ का QIP फंड मर्जर और एक्वीजीशन के लिए रखा गया है। केन्स टेक का टारगेट FY27 तक OSAT, PCB, EMS, HDI, CCL और कैमरा मॉड्यूल में कुल ₹8,500 करोड़ के कैपेक्स का है।
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का टारगेट प्राइस
इस ब्रोकरेज ने केन्स टेक के स्टॉक पर "रिड्यूस" रेटिंग दी है और प्राइस टारगेट ₹6,180 प्रति शेयर रखा है। यह पिछली क्लोजिंग से 7 प्रतिशत ज्यादा है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कंपनी के लिए अपने अर्निंग्स प्रति शेयर अनुमान में 2% की कटौती करके इसे 5% कर दिया है। कोटक के नोट के मुताबिक, मौजूदा वर्किंग कैपिटल के मसले मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक हल हो जाएंगे। कंपनी साल के आखिर तक पॉजिटिव ऑपरेटिंग कैश जेनरेट करेगी, जो कि बहुत जरूरी है।
केन्स टेक का शेयर साल में 137 प्रतिशत मजबूत हुआ है। साल 2025 में अब तक यह 23 प्रतिशत टूटा है। कंपनी का मार्केट कैप 39000 करोड़ रुपये के करीब है। सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 53.46 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। स्टॉक पर कवरेज करने वाले 27 एनालिस्ट्स में से 13 ने "बाय" रेटिंग दी है। 9 ने "होल्ड" और 4 ने "सेल" रेटिंग दी है।
Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।