Brazil's Ex President Bolsonaro: ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो की नजरबंदी को बरकरार रखा। इसके पीछे की वजह ये रही कि उन्होंने कोर्ट में ये स्वीकार किया था कि उन्होंने घर में नजरबंदी के दौरान अपने टखने पर लगाए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण 'एंकल मॉनिटर' को तोड़ने की कोशिश की थी। दरअसल इस उपकरण का उपयोग न्यायालयों द्वारा किसी व्यक्ति के स्थान और गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया जाता है। न्यायाधीशों ने बोल्सोनारो के इस कृत्य को तख्तापलट की कोशिश के जुर्म में मिली 27 साल की सजा से बचने और भागने का प्रयास माना।
