Get App

Jair Bolsonaro: अगस्त से नजरबंद ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो अब 27 साल रहेंगे जेल में, तख्तापलट की साजिश में कोर्ट ने सुनाया था फैसला

Jair Bolsonaro: सर्वोच्च अदालत ने बोल्सोनारो को एक सशस्त्र आपराधिक संगठन का नेतृत्व करने और लोकतांत्रिक कानून के हिंसक उन्मूलन का प्रयास करने जैसे आरोपों का भी दोषी पाया गया है। हालांकि, बोल्सोनारो ने हमेशा इन आरोपों से इनकार किया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 11:09 AM
Jair Bolsonaro: अगस्त से नजरबंद ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो अब 27 साल रहेंगे जेल में, तख्तापलट की साजिश में कोर्ट ने सुनाया था फैसला
कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति और उनके कई सहयोगियों को 2022 के चुनाव में हार के बाद ब्राजील के लोकतंत्र को उखाड़ फेंकने के प्रयास का दोषी पाया था

Brazil's Ex President Bolsonaro: ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो की नजरबंदी को बरकरार रखा। इसके पीछे की वजह ये रही कि उन्होंने कोर्ट में ये स्वीकार किया था कि उन्होंने घर में नजरबंदी के दौरान अपने टखने पर लगाए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण 'एंकल मॉनिटर' को तोड़ने की कोशिश की थी। दरअसल इस उपकरण का उपयोग न्यायालयों द्वारा किसी व्यक्ति के स्थान और गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया जाता है। न्यायाधीशों ने बोल्सोनारो के इस कृत्य को तख्तापलट की कोशिश के जुर्म में मिली 27 साल की सजा से बचने और भागने का प्रयास माना।

70 वर्षीय बोल्सोनारो को शनिवार तड़के गिरफ्तार कर राजधानी ब्रासीलिया स्थित देश के पुलिस हेडक्वार्टर की एक कोठरी में रखा गया है। न्यायालय के चार सदस्यीय पैनल ने सर्वसम्मति से फैसला सुनाया कि बोल्सोनारो को गिरफ्तारी में ही रहना चाहिए, क्योंकि न्यायाधीश एलेक्जेंडर डी मोरेस को आशंका थी कि बोल्सोनारो भाग सकते हैं। मंगलवार, 25 नवंबर से उन्होंने अपनी 27 साल की जेल की सजा काटनी शुरू कर दी है।

कई मामलों में हो चुके हैं दोषी करार

सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति ने माना कि 70 वर्षीय बोल्सोनारो के वकीलों ने सोमवार, 24 नवंबर को दोषसिद्धि के खिलाफ सभी अपीलें समाप्त कर दी थीं। उनके वकीलों ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्हें घर में नजरबंद रखने की मांग की थी, जिसे खारिज कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के एक पैनल ने पूर्व राष्ट्रपति और उनके कई सहयोगियों को 2022 के चुनाव में हार के बाद ब्राजील के लोकतंत्र को उखाड़ फेंकने के प्रयास का दोषी पाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें