Get App

Silver Price Today: गुरुवार को चांदी में रही तेजी, जानिये 27 नवंबर का सिल्वर रेट

Silver Price Today: हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार 27 नवंबर को चांदी के भाव में तेजी रही। कल की तुलना में आज चांदी का भाव 2000 रुपये चढ़ा है। दिल्ली में चांदी का रेट 1,69,100 रुपये किलोग्राम पर बना हुआ है

Sheetalअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 9:25 AM
Silver Price Today: गुरुवार को चांदी में रही तेजी, जानिये 27 नवंबर का सिल्वर रेट
Silver Rate: 27 नवंबर को चांदी महंगी हुई है।

Silver Price Today: हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार 27 नवंबर को चांदी के भाव में तेजी रही। कल की तुलना में आज चांदी का भाव 2000 रुपये चढ़ा है। दिल्ली में चांदी का रेट 1,69,100 रुपये किलोग्राम पर बना हुआ है। चेन्नई में सिल्वर रेट 1,69,000 रुपये पर है। यहां जाने मुंबई, राजस्थान, यूपी, बिहार में चांदी का आज का रेट क्या रहा।

चांदी का दाम हुआ महंगा

उत्तर भारत के कई शहरों जैसे यूपी, बिहार, दिल्ली और साथ ही मुंबई, चेन्नई व हैदराबाद में पिछले दिनों चांदी के दाम लगातार नीचे जा रहे थे। लेकिन अब यह गिरावट रुकती हुई लग रही है। पिछले महीने चांदी का भाव एक समय 2,06,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था, फिर धीरे-धीरे काफी कम हो गया। अभी भी कीमतें उस पुराने ऊंचे स्तर तक नहीं पहुंची हैं।

देश के बड़े शहरों में चांदी का रेट में आई तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें