भारतीय महिला क्रिकेट की चमकती सितारा स्मृति मंधाना इस समय अपने फैंस को थोड़ा निराश कर रही हैं। उन्हें ‘केबीसी 17’ के वर्ल्ड कप स्पेशल एपिसोड में टीम इंडिया के साथ नजर आने की उम्मीद थी, लेकिन उनका प्लान बदल गया। म्युजिशियन पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी टल गई और उनके पिता की गंभीर सेहत की वजह से स्मृति शूटिंग में शामिल नहीं हो पाईं। फैंस के लिए यह खबर चौंकाने वाली रही क्योंकि स्मृति टीम की सफलता में हमेशा अहम भूमिका निभाती रही हैं और उनका पॉपुलर होना सब जानते हैं।
