Get App

Smriti Mandhana: शादी टली, स्मृति मंधाना की केबीसी स्पेशल एंट्री की चर्चा तेज

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने म्युजिशियन पलाश मुच्छल के साथ अपनी शादी टाल दी है। इसी वजह से उन्होंने ‘केबीसी 17’ के वर्ल्ड कप स्पेशल एपिसोड में भी हिस्सा नहीं लिया। वह टीम इंडिया की कुछ खिलाड़ियों के साथ इस खास एपिसोड में नजर आने वाली थीं, लेकिन अब यह प्लान बदल गया

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 9:14 AM
Smriti Mandhana: शादी टली, स्मृति मंधाना की केबीसी स्पेशल एंट्री की चर्चा तेज
Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर 2025 को पलाश मुच्छल से होनी थी। अब शादी टल गई है।

भारतीय महिला क्रिकेट की चमकती सितारा स्मृति मंधाना इस समय अपने फैंस को थोड़ा निराश कर रही हैं। उन्हें ‘केबीसी 17’ के वर्ल्ड कप स्पेशल एपिसोड में टीम इंडिया के साथ नजर आने की उम्मीद थी, लेकिन उनका प्लान बदल गया। म्युजिशियन पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी टल गई और उनके पिता की गंभीर सेहत की वजह से स्मृति शूटिंग में शामिल नहीं हो पाईं। फैंस के लिए यह खबर चौंकाने वाली रही क्योंकि स्मृति टीम की सफलता में हमेशा अहम भूमिका निभाती रही हैं और उनका पॉपुलर होना सब जानते हैं।

हालांकि, उनके फैंस ने उनका सपोर्ट भी किया और पिता की जल्दी सेहतमंद होने और स्मृति की मानसिक सेहत के लिए शुभकामनाएं दीं। इस समय स्मृति अपने पिता की देखभाल में व्यस्त हैं और इसी कारण न केबीसी शूटिंग में शामिल नहीं हुई।

कौन-कौन होंगे एपिसोड में

इस एपिसोड में कई भारतीय महिला क्रिकेटर मौजूद होंगी। हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, शैफाली वर्मा सहित अन्य खिलाड़ी क्विज गेम खेलेंगी। लेकिन फैंस को स्मृति नहीं दिखीं। खबर सुनते ही लोग हैरान रह गए। स्मृति की पॉपुलैरिटी और टीम में अहम भूमिका के कारण ये खबर काफी चर्चा में रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें