Hong Kong High-Rise Apartments Fire: हांगकांग में हाई-राइज अपार्टमेंट्स में लगी भीषण आग से मरने वालों की संख्या 44 हो गई है। इसके साथ ही अधिकारियों ने जानकारी दी है कि लगभग 300 लोग अभी भी लापता हैं। हांगकांग में लगी यह आग दशकों में शहर की सबसे घातक आपदा बन गई है। बता दें कि यह घटना बुधवार दोपहर को ताई पो स्थित वांग फुक कोर्ट एस्टेट में हुई, जो लगभग 2,000 अपार्टमेंट वाले आठ इमारतों के परिसर में फैला हुआ है। गगनचुंबी इमारतों के लिए पहचाने जाने वाले इस अत्यधिक घनी आबादी वाले फाइनेंशियल सेंटर में इस त्रासदी ने भयंकर सदमे की लहर पैदा कर दी है।
