Thanksgiving 2025: कहने में तो ‘थैंक्स’ छोटा सा शब्द है, लेकिन इसका असर बहुत बड़ा होता है। थैंक्सगिविंग डे का मकसद भी यही है कि हम अपने परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों को आभार और प्यार व्यक्त करें। ये दिन केवल धन्यवाद कहने का तरीका नहीं, बल्कि रिश्तों को मजबूत बनाने और एक-दूसरे के प्रति अपनापन दिखाने का अवसर है। अमेरिका और कनाडा में इसे साल के सबसे खास दिन के रूप में मनाया जाता है। ये त्यौहार हर साल नवंबर के चौथे गुरुवार को आता है और इस वर्ष यानी 2025 में ये 27 नवंबर को मनाया जाएगा।
