Puducherry cyber fraud: पुडुचेरी से एक बड़े साइबर क्राइम का मामला सामने आया है। यहां पर पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के नेटवर्क का पर्दाफश करते हुए चार इंजीनियर ग्रेजुएट्स समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह नेटवर्क एक इंजीनियरिंग कॉलेज से संचालित किजा जाता था। वहीं, जांच अधिकारियों ने बताया कि यह एक तरीके से साइबर क्राइम का अड्डा है, जिसकी छानबिन की जा रही है।
