होम सर्विसेज देने वाली अर्बन कंपनी लिमिटेड के शेयरों में 27 नवंबर को गिरावट है। शेयर BSE पर 1.7 प्रतिशत तक टूटकर 135.90 रुपये के लो तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 1.5 प्रतिशत गिरावट के साथ 136.15 रुपये पर सेटल हुआ। बिकवाली की एक वजह यह है कि कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस स्टॉक पर 'सेल' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। प्राइस टारगेट ₹120 प्रति शेयर रखा है। यह BSE पर 26 नवंबर को शेयर के बंद भाव से 13 प्रतिशत कम है। ब्रोकरेज का मानना है कि शेयर में अब मौजूदा लेवल से सीमित बढ़त की ही गुंजाइश है।
