Get App

Urban Company का शेयर रिकॉर्ड हाई से 32% नीचे, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने दी बेचने की सलाह

Urban Company Share Price: अर्बन कंपनी के शेयर 17 सितंबर 2025 को लिस्ट हुए थे। शेयर BSE पर अभी तक 201 रुपये के पीक तक गया है। कोटक को उम्मीद है कि FY25 और FY28 के बीच अर्बन कंपनी का इंडिया कंज्यूमर सर्विसेज बिजनेस 17% सालाना की दर से लगातार बढ़ेगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 4:37 PM
Urban Company का शेयर रिकॉर्ड हाई से 32% नीचे, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने दी बेचने की सलाह
ब्रोकरेज का मानना है कि Urban Company के शेयर में अब मौजूदा लेवल से सीमित बढ़त की ही गुंजाइश है।

होम सर्विसेज देने वाली अर्बन कंपनी लिमिटेड के शेयरों में 27 नवंबर को गिरावट है। शेयर BSE पर 1.7 प्रतिशत तक टूटकर 135.90 रुपये के लो तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 1.5 प्रतिशत गिरावट के साथ 136.15 रुपये पर सेटल हुआ। बिकवाली की एक वजह यह है कि कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस स्टॉक पर 'सेल' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। प्राइस टारगेट ₹120 प्रति शेयर रखा है। यह BSE पर 26 नवंबर को शेयर के बंद भाव से 13 प्रतिशत कम है। ब्रोकरेज का मानना है कि शेयर में अब मौजूदा लेवल से सीमित बढ़त की ही गुंजाइश है।

अर्बन कंपनी भारत, UAE, सिंगापुर और सऊदी अरब में एक मल्टी कैटेगरी होम सर्विस प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करती है। कंपनी के प्रमोटर अभिराज सिंह बहल, राघव चंद्रा और वरुण खेतान हैं। इसके प्लेटफॉर्म पर क्लीनिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिक वर्क, अप्लायंसेज रिपेयर, ब्यूटी ट्रीटमेंट और मसाज थेरेपी जैसी सर्विसेज मिलती हैं।

इंस्टा हेल्प वर्टिकल में अभी भी अच्छे निवेश की जरूरत

कोटक को उम्मीद है कि FY25 और FY28 के बीच अर्बन कंपनी का इंडिया कंज्यूमर सर्विसेज बिजनेस 17% सालाना की दर से लगातार बढ़ेगा। वहीं इंटरनेशनल बिजनेस 33% सालाना की दर से बढ़ेगा। लेकिन नए लॉन्च इंस्टा हेल्प वर्टिकल में अभी भी अच्छे निवेश की जरूरत होगी। इससे कंपनी के प्रॉफिट में आने में देरी होगी और कंसोलिडेटेड कमाई पर असर पड़ेगा। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के प्रॉफिटेबिलिटी मेट्रिक्स अभी भी स्टेबल हो रहे हैं। ब्रोकरेज ने कंपनी के इंस्टा हेल्प बिजनेस की एंटरप्राइज वैल्यू ₹2,800 करोड़ आंकी है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने जिन प्रमुख रिस्क्स का जिक्र किया है, उनमें उम्मीद से ज्यादा ग्रोथ, कॉम्पिटीटिव प्रेशर में कमी आदि शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें