FMCG Stocks: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एमामी के शेयरों में आज काफी जोश दिखा। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स के बुलिश रुझान पर यह 4% से अधिक उछल पड़ा। ब्रोकरेज फर्म ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और इसके शेयरों के लिए मार्केट में हाइएस्ट टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो इसके मौजूदा लेवल से 56% से अधिक अपसाइड है। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन यह अब भी काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 2.52% की बढ़त के साथ ₹527.65 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.21% उछलकर ₹536.35 तक पहुंच गया था।
