Get App

FMCG Stocks: Emami को गोल्डमैन ने फिर दी खरीदने की सलाह, लेकिन गिनाए ये चार बड़े रिस्क, संभलकर करें निवेश

FMCG Stocks: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एमामी को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। वहीं जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, उसके हिसाब से मौजूदा लेवल पर निवेश कर तगड़ा मुनाफा हासिल किया जा सकता है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने चार अहम रिस्क भी बताए हैं, जानिए क्या और टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 5:03 PM
FMCG Stocks: Emami को गोल्डमैन ने फिर दी खरीदने की सलाह, लेकिन गिनाए ये चार बड़े रिस्क, संभलकर करें निवेश
चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही Emami के लिए खास नहीं रही। सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 10% गिरकर ₹798.51 करोड़ पर आ गया। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी 29.7% फिसलकर ₹148.35 करोड़ पर आ गया।

FMCG Stocks: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एमामी के शेयरों में आज काफी जोश दिखा। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स के बुलिश रुझान पर यह 4% से अधिक उछल पड़ा। ब्रोकरेज फर्म ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और इसके शेयरों के लिए मार्केट में हाइएस्ट टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो इसके मौजूदा लेवल से 56% से अधिक अपसाइड है। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन यह अब भी काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 2.52% की बढ़त के साथ ₹527.65 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.21% उछलकर ₹536.35 तक पहुंच गया था।

Emami पर Goldman Sachs का क्या है रुझान?

गोल्डमैन सैक्स ने 27 नवंबर को अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि इमामी की ग्रोथ और वैल्यूएशन अपने सेक्टर से अलग ट्रैक पर है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इनकी कमाई में उतार-चढ़ाव इसकी ग्रोथ को फीका कर रहा है जिससे कंपनी के मूल्यांकन पर असर पड़ रहा है। ब्रोकरेज को अगली चार तिमाहियों में इमामी में मजबूत सुधार की उम्मीद है, जिससे शेयर के भाव उछल सकते हैं। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने चार अहम डाउनसाइड रिस्क भी बताए हैं जैसे कि कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक निवेश, मैनेजमेंट टीम में अप्रत्याशित बदलाव, कुछ क्षेत्रों बढ़ती प्रतिस्पर्धा, और मौसम की विपरीत स्थिति।

कैसी है कारोबारी सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें