सांगली जिले के किसान राजू सहनी ने बैंगन की खेती में एक नया और अनोखा मॉडल विकसित किया है, जो पारंपरिक खेती से बिल्कुल अलग है। सामान्य तौर पर बैंगन की फसल कुछ महीनों तक ही उत्पादन देती थी, लेकिन राजू सहनी के मॉडल में पौधे लंबे समय तक फल देने में सक्षम हैं। उन्होंने बताया कि यदि पौधा मजबूत और स्वस्थ बना रहे, तो ये 7–8 महीने तक लगातार बैंगन का उत्पादन करता है। इस मॉडल की खासियत ये है कि किसान सालभर लगभग हर दिन बैंगन की तुड़ाई कर सकते हैं। राजू के अनुसार पौधा तैयार होने में डेढ़ महीने का समय लगता है।
