Get App

Orry: ड्रग्स मामले में पूछताछ के बाद ऑरी ने जमकर की पार्टी, मिडिल फिंगर दिखाते हुए वीडियो किया पोस्ट

Orry: बुधवार देर रात, ओरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा-"मुझे जीने दो"....

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 9:42 AM
Orry: ड्रग्स मामले में पूछताछ के बाद ऑरी ने जमकर की पार्टी,  मिडिल फिंगर दिखाते हुए वीडियो किया पोस्ट
ड्रग्स मामले में पूछताछ के बाद ऑरी बोले मुझे जीने दो...

Orry:  252 करोड़ के ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) द्वारा पूछताछ के कुछ ही घंटों बाद, ओरहान अवत्रामणि उर्फ ​​ओरी ने एक बड़ा मैसेज दिया। उन्होंने डांस और मिडिल फिंगर दिखाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा था, "बस मुझे जीने दो।"बुधवार देर रात, ओरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ऑरी ने एक चमकदार, काले रंग का जालीदार टॉप पहना हुआ है और डॉन- द चेज़ बिगिन्स अगेन के गाने "आज की रात" पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक जगह ऑरी कूदते और हाथों के इशारे करते हुए दिखाई देते हैं। तभी वह कैमरे की तरफ बीच वाली उंगली भी दिखाते हैं। उन्होंने वीडियो को कैप्शन के साथ पोस्ट किया, “बस मुझे जीने दो”।

हालांकि उन्होंने वीडियो या कैप्शन में अपनी पूछताछ का ज़िक्र नहीं किया, फिर भी सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत ही दोनों के बीच कनेक्शन जोड़ दिए। एक ने लिखा, "पूछताछ के बीच में यह पोस्ट कर रहा हूं," और दूसरे ने लिखा- जब मैं किसी पार्टी में ऐसा कर रहा होता हूं तो लोग मुझसे नफ़रत करने लगते हैं।" एक ने लिखा, "मुझे बहुत अच्छा लगता है कि आप हमेशा एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा रहते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Orhan Awatramani (@orry)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें