पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड अब पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम कर सकेगी। कंपनी को इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से फाइनल अप्रूवल मिल गया है। RBI ने इन-प्रिंसिपल अप्रूवल 12 अगस्त 2025 को दिया था। पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज, पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स एक्ट, 2007 के तहत पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने के लिए उसे RBI ने 26 नवंबर 2025 को सर्टिफिकेट ऑफ ऑथराइजेशन ग्रांट कर दिया है।
