Brokerage Report: ब्रोकरेज फर्म की रडार पर आज कई शेयर है। अगर आप भी किसी शेयरों में निवेश का मन बना रहे है तो सबसे पहले ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट पर जरुर नजर डालें। आज ब्रोकरेज ने TATA CONSUMER, PB FINTECH, AXIS BANK, INFOSYS, USL में ब्रोकरेजेज ने खरीदारी की राय दी है जबकि 1 शेयर ऐसा भी है जिसमें बिकवाली की राय दी है। आइए डालते है एक नजर कि कौन सा शेयर खरीदना चाहिए और किन शेयरों में बिकवाली या होल्ड करना चाहिए।
