Get App

Brokerage Report:एक्सिस बैंक सहित इन शेयरों पर बुलिश हुए ब्रोकरेजेज, दी खरीद की राय पर इस एक शेयर को दी बेचने की सलाह

Brokerage Report: जेफरीज ने एक्सिस बैंक ने खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 1430 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि लोन ग्रोथ सेक्टर एवरेज से ज्यादा रहेगी। Q3 में NIM में बॉटम संभव, एसेट क्वालिटी में सुधार जारी है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 12:11 PM
Brokerage Report:एक्सिस बैंक सहित इन शेयरों पर बुलिश हुए ब्रोकरेजेज, दी खरीद की राय पर इस एक शेयर को दी बेचने की सलाह
आज ब्रोकरेज ने TATA CONSUMER, PB FINTECH, AXIS BANK, INFOSYS, USL में ब्रोकरेजेज ने खरीदारी की राय दी है

Brokerage Report: ब्रोकरेज फर्म की रडार पर आज कई शेयर है। अगर आप भी किसी शेयरों में निवेश का मन बना रहे है तो सबसे पहले ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट पर जरुर नजर डालें। आज ब्रोकरेज ने TATA CONSUMER, PB FINTECH, AXIS BANK, INFOSYS, USL में ब्रोकरेजेज ने खरीदारी की राय दी है जबकि 1 शेयर ऐसा भी है जिसमें बिकवाली की राय दी है। आइए डालते है एक नजर कि कौन सा शेयर खरीदना चाहिए और किन शेयरों में बिकवाली या होल्ड करना चाहिए।

एक्सिस बैंक

जेफरीज ने एक्सिस बैंक ने खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 1430 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि लोन ग्रोथ सेक्टर एवरेज से ज्यादा रहेगी। Q3 में NIM में बॉटम संभव, एसेट क्वालिटी में सुधार जारी है। 12x पर FY27E का PE, रिस्क-रिवॉर्ड आकर्षक लग रहे हैं।

इंफोसिस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें