Get App

Gold Card Visa: अब अमीरों को US में तुरंत मिलेगा ग्रीन कार्ड! ट्रंप प्रशासन ला रहा 'गोल्ड कार्ड' वीजा, जानिए पूरा प्रोसेस?

Trump Gold Card Visa: इसके लिए $15,000 का नॉन-रिफंडेबल प्रोसेसिंग शुल्क लगेगा। मंजूरी मिलने पर व्यक्ति EB-1 या EB-2 श्रेणियों के तहत कानूनी स्थायी निवासी बन जाता है। हालांकि, इसमें ये भी प्रावधान है कि राष्ट्रीय सुरक्षा या अन्य जोखिमों के कारण वीजा रद्द भी किया जा सकता है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 10:20 AM
Gold Card Visa: अब अमीरों को US में तुरंत मिलेगा ग्रीन कार्ड! ट्रंप प्रशासन ला रहा 'गोल्ड कार्ड' वीजा, जानिए पूरा प्रोसेस?
जानकारी के मुताबिक, गोल्ड कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी सख्त होगी

US Gold Card Visa: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन अपनी महत्वाकांक्षी 'गोल्ड कार्ड' वीजा स्कीम को जल्द ही लॉन्च करने वाला है। यह प्रोग्राम उन धनी लोगों को अमेरिका में स्थायी निवास प्रदान करेगा, जो देश को बड़ी वित्तीय राशि दान करने के लिए तैयार हैं। आवेदन प्रणाली शुरू होने से पहले यू.एस. नागरिकता और आप्रवासन सर्विसेज(USCIS) ने अब फॉर्म I-140G का मसौदा प्रबंधन और बजट कार्यालय (OMB) के पास दाखिल कर दिया है। मंजूरी मिलने पर सरकार 18 दिसंबर तक इस योजना को लॉन्च करने की दिशा में काम कर रही है।

क्या है ट्रंप का 'गोल्ड कार्ड' वीजा?

गोल्ड कार्ड उन लोगों के लिए एक विशेष वीजा है जो संयुक्त राज्य अमेरिका को 'पर्याप्त लाभ' प्रदान कर सकते हैं। यह मौजूदा EB-5 निवेशक वीजा की जगह लेगा, जिसकी आलोचना धीमी गति और धोखाधड़ी से जुड़े होने के कारण की जाती रही है। नए प्रोग्राम के तहत आवेदकों को एक नॉन-रिफंडेबल आवेदन शुल्क जमा करना होगा और मंजूरी मिलने पर $1 मिलियन (लगभग ₹8.3 करोड़) का दान देना होगा। वहीं कॉर्पोरेट प्रायोजित आवेदकों के लिए यह राशि $2 मिलियन यानी करीब 16 करोड़ रुपए होगी।

इसके लिए $15,000 का नॉन-रिफंडेबल प्रोसेसिंग शुल्क लगेगा। मंजूरी मिलने पर व्यक्ति EB-1 या EB-2 श्रेणियों के तहत कानूनी स्थायी निवासी बन जाता है। हालांकि, इसमें ये भी प्रावधान है कि राष्ट्रीय सुरक्षा या अन्य जोखिमों के कारण वीजा रद्द भी किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें