US Gold Card Visa: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन अपनी महत्वाकांक्षी 'गोल्ड कार्ड' वीजा स्कीम को जल्द ही लॉन्च करने वाला है। यह प्रोग्राम उन धनी लोगों को अमेरिका में स्थायी निवास प्रदान करेगा, जो देश को बड़ी वित्तीय राशि दान करने के लिए तैयार हैं। आवेदन प्रणाली शुरू होने से पहले यू.एस. नागरिकता और आप्रवासन सर्विसेज(USCIS) ने अब फॉर्म I-140G का मसौदा प्रबंधन और बजट कार्यालय (OMB) के पास दाखिल कर दिया है। मंजूरी मिलने पर सरकार 18 दिसंबर तक इस योजना को लॉन्च करने की दिशा में काम कर रही है।
