Houston: केनी बेक ने मंगलवार को अपने परिवार के दो मंजिला घर को हुए नुकसान का जायजा लिया, जब कम से कम दो टॉर्नेडो ह्यूस्टन इलाके से गुजरे। इस तुफान ने 100 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचाया, और यह समय Thanksgiving की यात्रा के लिए काफी व्यस्त था, इसलिए अमेरिकियों की नजर मौस पर थी।
