Bihar DElED Result 2025: शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए ये जरूरी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) आज डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा। नतीजों की घोषणा आज दोपहर एक बजे बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर पटना के सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित बोर्ड के मेन ऑफिस में करेंगे। बिहार डीएलएड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए बहुत अहम जानकारी है। इस प्रवेश परीक्षा में 3 लाख 23 हजार 313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सफल अभ्यर्थियों को डीएलएड कॉलेजों में प्रवेश लेने का मौका मिलेगा। योग्य छात्र डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट result.deledbihaar.com पर देख सकते हैं। डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 26 अगस्त 2025 को कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) में किया गया था। बोर्ड ने तात्कालिक उत्तर-कुंजी 11 अक्टूबर को जारी की थी। इसमें किसी तरह की गलती पर ऑब्जेक्शन फाइल करने की विंडो 13 अक्टूबर तक खुली थी। सभी परीक्षार्थियों को इससे जुड़े अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट नियमित चेक करना चाहिए।
