Get App

सुसाइड नोट, दूसरी शादी, साउथ इंडियन एक्ट्रेस... कमला पसंद के मालिक की बहू दीप्ति की आत्महत्या का खुला पूरा राज!

Delhi Suicide Case: दीप्ति ने 2010 में कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से शादी की थी। दंपति का एक 14 साल का बेटा भी है और सूत्रों के अनुसार, वे अक्सर अलग-अलग घरों में रहते थे। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच पिछले काफी समय से विवाद भी चल रहा था

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 1:58 PM
सुसाइड नोट, दूसरी शादी, साउथ इंडियन एक्ट्रेस... कमला पसंद के मालिक की बहू दीप्ति की आत्महत्या का खुला पूरा राज!
कमला पसंद के मालिक की बहू दीप्ति की आत्महत्या का खुला पूरा राज!

दिल्ली के वसंत विहार में एक हाई प्रोफाइल सुसाइड केस ने सभी को चौंका दिया है। जाने माने पान मसाला ब्रांड कमला पसंद के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया ने घर में आत्महत्या कर ली है। घटना मंगलवार शाम की है, जब दीप्ति का शव पंखे पर लटका मिला। उन्होंने अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शव के पास से एक सुसाइड नोट और दीप्ति की एक पर्सनल डायरी भी मिली है। ये मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है और दीप्ति के घर वालों ने उसकी ससुराल और पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

दीप्ति ने 2010 में कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से शादी की थी। दंपति का एक 14 साल का बेटा भी है और सूत्रों के अनुसार, वे अक्सर अलग-अलग घरों में रहते थे। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच पिछले काफी समय से विवाद भी चल रहा था।

पुलिस का कहना है कि दीप्ति शव सबसे पहले उसके पति हरप्रीत ने ही देखा, जो उसे सफदरजंग अस्पताल ले गया, जहां दीप्ति को मृत घोषित कर दिया गया।

सुसाइड नोट में क्या लिखा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें